BJP सांसद जयंत सिन्हा ने राजनीति को कहा अलविदा , नहीं लड़ेंगे आगामी लोकसभा चुनाव

क्रिकेटर और सांसद गौतम गंभीर के बाद अब हजारीबाग से भाजपा सांसद जयंत सिन्हा ने भी राजनीती को अलविदा करने का फैसला कर लिया है। जयंत सिन्हा ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि वह आगामी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ना चाहते। उन्होंने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से अपनी इच्छा जाहिर की।

उन्होंने कहा की अब मैं अपना पूरा ध्यान भारत और पूरी दुनिया में जलवायु परिवर्तन की समस्या से निपटने पर केन्द्रित करना चाहता हूं। इसके पहले गौतम गंभीर ने क्रिकेट का हवाला देते हुए राजनीती से दुरी बनाने का फैसला किया था। इसके बाद अब जयंत सिन्हा ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि उन्होंने पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा से ‘‘प्रत्यक्ष चुनावी कर्तव्यों’’ से उन्हें मुक्त करने का ‘अनुरोध’ किया है ताकि वह अपना पूरा ध्यान भारत और पूरी दुनिया में जलवायु परिवर्तन की समस्या से निपटने पर केन्द्रित कर सकें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें