राजस्थान में भाजपा का घोषणा पत्र जारी, 5 साल में देगी ढाई लाख नौकरियां, जानने के लिए पढ़े ये खबर

जयपुर । राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने आज अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। भाजपा ने वादा किया है कि गेहूं की फसल 2700 रुपए प्रति क्विंटल खरीदी जाएगी। इसके साथ ही जिन किसानों की जमीन कुर्क हो गई है, उन्हें मुआवजा देने के लिए एक कमेटी बनवाई जाएगी। महिलाओं की सुरक्षा के लिए हर शहर में एंटी रोमियो फोर्स तैयार की जाएगी और हर थाने में एक महिला डेस्क बनाई जाएगी।

भाजपा ने गुरुवार को अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया। इसे ‘आपणो अग्रणी राजस्थान संकल्प पत्र 2023’ नाम दिया गया है। इस पत्र में हर वर्ग को खुश रखने की कोशिश की गई है। लेकिन सबसे बड़ी घोषणा कांग्रेस राज में हुए घोटालों की जांच के लिए ‘एसआईटी’ गठन की है। पार्टी ने साफ कर दिया है कि हमारी सरकार आने पर पेपर लीक मामलों की त्वरित जांच एवं दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम का गठन किया जाएगा। साथ ही केंद्र सरकार के साथ मिलकर पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसीपी) को समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा।

पार्टी ने घोषणा की है कि आगे किसानों की जमीन नीलाम ना हो एवं इसके लिए एक नोटिफिकेशन लाएंगे। साथ ही पांच साल की सरकार में ढाई लाख नौकरियों का भी वादा किया है। इसी तरह लाडो प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत बालिका के जन्म पर 2 लाख के सेविंग बॉन्ड से वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। 21 साल की उम्र तक बच्चियों को यह पैसा दिया जाएगा। इसके अलावा केजी से पीजी त मुफ़्त शिक्षा, 12वीं पास करने पर मेधावी छात्राओं को स्कूटी, लखपति दीदी योजना के अंतर्गत 6 लाख से ज्यादा ग्रामीण महिलाओं को कौशल प्रशिक्षण देने के साथ ही पीएम उज्जवला योजना की सभी महिलाओं को 450 प्रति सिलेंडर सब्सिडी दी जाएगी।

मानगढ़ धाम बनेगा ‘ट्राइबल डेस्टिनेशन’

मानगढ़ धाम को भाजपा ट्राइबल डेस्टिनेशन के रूप में विकसित करेगी। साथ ही पर्यटन कौशल कोष बनाकर 5 लाख युवाओं को प्रशिक्षित कर रोजगार अथवा स्वरोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे। एम्स की तर्ज पर हाई डिवीजन में राजस्थान इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी एवं राजस्थान इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंस स्थापित करेंगे। 40 हजार करोड़ के निवेश के साथ भामाशाह हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन शुरू किया जाएगा। 15000 डॉक्टर और 20000 पैरामेडिकल स्टाफ की नई नियुक्तियां की जाएगी।

क्षेत्रीय विरासत केंद्र देंगे पर्यटन को बढ़ावा

संकल्प पत्र में कलर फॉर टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए शेखावाटी, ढूंढाड़, ब्रज, हाडौती, मेवाड़, मारवाड़, अजमेर और बीकानेर में 800 करोड़ के निवेश के साथ क्षेत्रीय विरासत केंद्र स्थापित किए जाएंगे। लॉ एंड ऑर्डर की तरफ विशेष ध्यान देने के साथ ही महिलाओं को सशक्त किया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें