दिल्ली सरकार की नई निति के खिलाफ बीजेपी का जनमत अभियान शुरू

नई दिल्ली : दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति के खिलाफ शुक्रवार को भाजपा की ओर से जनमत संग्रह अभियान शुरू किया गया. नई भाजपा महामंत्री कुलजीत सिंह चहल और प्रदेश मीडिया प्रमुख नवीन कुमार जिंदल ने गुरुवार को एक संयुक्त बयान में कहा कि जनमत संग्रह को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं.

भारतीय जनता पार्टी दिल्ली सरकार के खिलाफ नई शराब आबकारी नीति को लेकर जनता की राय ले रही है. जिसका नाम जनमत संग्रह रखा गया है. इसके तहत बीजेपी पार्टी की तरफ से जगह-जगह कार्यकर्ताओं और नेताओं के द्वारा एक पत्र दिया जा रहा है. जिस पर लोगों की राय ली जा रही है.

महरौली के जिला अध्यक्ष जगमोहन महलावत ने बताया कि प्रत्येक वार्ड के चार स्थानों पर शराब नीति के विरोध में जनमत पत्रक वितरण करके लोगों की राय ली जाएगी. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता के नेतृत्व में प्रदेश के 1120 विभिन्न स्थानों पर होने वाले जनमत में मुख्य रूप से पार्टी के सांसद, विधायक, प्रदेश के पदाधिकारी एवं मोर्चा एवं जिलों के अध्यक्षों-उपाध्यक्षों के नेतृत्व में लगभग 10 लाख से अधिक लोगों की राय ली जाएगी.

छतरपुर पहुंचे दक्षिणी दिल्ली से बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने अरविंद केजरीवाल सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा है कि पहले तो शराब इक बोतल पर एक बोतल फ्री देकर बच्चों को बर्बाद करने का यह अच्छा खासा प्लान केजरीवाल सरकार ने तैयार किया है.

ऐसा तो नहीं है कि कोई व्यक्ति शराब न पीता हो, लेकिन पहले फ्री का लालच दिया जाता है. उसके बाद उसे आदत पड़ जाती है. फिर वह बच्चा बिगड़ जाता है. फिर उसे पैसों से भी शराब खरीदनी पड़ेगी. ऐसी शराब विनाशकारी नीति के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी का आज से स्पेशल ड्राइव चलाया जा रहा है. 7 दिनों तक अभियान जारी रहेगा और 10 लाख से अधिक जनता की राय ली जाएगी.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें