पुलिस की नाक के नीचे कस्बे में धड़ल्ले से चल रहा अवैध खनन का काला कारोबार

 पीलीभीत ।ताजा मामला बरखेड़ा कस्बे का है जहां पर इन दिनों मिट्टी खनन जोरों पर चल रहा है खनन माफिया मिट्टी खनन कर लाखों करोड़ों कमा कर मालामाल हो रहे हैं गाजीपुर कुंडा निवासी खनन माफिया पिछले कई सालों से अवैध तरीके से खनन कर मिट्टी व रेत बेच रहा है तथा सरकारी राजस्व की चोरी कर सरकार को करोड़ों का चूना लगा रहा है

जिस तरह से देश में लाग डाउन चल रहा है और सभी प्रशासनिक अधिकारियों कर्मचारियों का ध्यान कोविड-19 पर लगा हुआ है ऐसे में खनन माफिया फायदा उठाकर रात तथा दिन में अबैध खनन को अंजाम दे रहा है पिछले कुछ समय से बरखेड़ा पुलिस ने कई टैक्टर ट्रालीयों की सीज कर दिया पर हर वार केवल यही खनन माफिया वच जाता है पता नही क्यों? बरखेड़ा कस्वे में खनन कर विक्री की जा रही मिट्टी भरी ट्राली चालक से जव रिपोटर ने पूछा की खनन कौन करवा रहा है तो उसका व्यान सुनकर सभी हक्का वक्का रह गये फिलाहल उक्त खनन माफिया पिछले 1 साल से लगातार सक्रिय है साथ ही पुलिस की मेहरवानी के चलते अबैध खनन के काले व्यापार को अंजाम दे मौज काट रहा है।

बरखेड़ा थाना प्रभारी उमेश सोलंकी ने बताया है की मामला संज्ञान में नही है खनन का अगर मौके पर अबैध खनन की शिकायत  मिलने पर सख्त कार्रवाई की जायेगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें