छत्तीसगढ़ में IED धमाका, हादसे में दो मतदान कर्मी और BSF जवान घायल

छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में सोमवार को IED धमाके में दो मतदान कर्मी और BSF जवान घायल हो गए। पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना शाम करीब चार बजे हुई। सुरक्षाकर्मियों के साथ चार मतदान दल छोटे बेठिया पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत अपने-अपने मतदान केंद्रों की ओर जा रहे थे।

रेंगागोंडी के पास हुआ धमाका

बीएसएफ और जिला पुलिस की एक संयुक्त टीम मार्बेडा शिविर से मतदान टीमों को रेंगाघाटी रेंगागोंडी मतदान केंद्र तक ले जाने के लिए निकली थी। धमाका रेंगागोंडी के पास हुआ।

इलाके में अब भी जारी तलाशी अभियान

घायलों को इलाज के लिए छोटेबेठिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर है। बाकी मतदान दल अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले रेंगागोंदी मतदान केंद्र पर सुरक्षित पहुंच गए हैं। इलाके में तलाशी अभियान चल रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें