बरेली : सपा पार्षद संग 164 लोगों ने की फर्जी वोटिंग की कोशिश, पुलिस ने धर-दबोचा

बरेली। निकाय चुनाव में फर्जी मतदान करने की कोशिश में पुलिस ने सपा के पार्षद समेत 164 लोगों को हिरासत में ले लिया। शहर से लेकर देहात तक पुलिस प्रशासन की टीमों ने फर्जी वोटिंग करने और हंगामा करने वालों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्यवाही की। सभी के पहचान पत्र, आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड का वोटर लिस्ट से मिलान किया जा रहा है। पुलिस हिरासत में आरोपियों से पूछताछ कर उनकी सूची तैयार की गई है । मामले की सूचना आयोग को भी भेजी जा रही है। प्रेमनगर के केडीएम इंटर कॉलेज में भी सपा पर भाजपा प्रत्याशियों ने फर्जी वोटिंग करने का आरोप लगाया।

आजमनगर में सपा पार्षद ने की फर्जी मतदान की कोशिश

आजमनगर में सपा के पार्षद रहे आरिफ कुरैशी ने फर्जी मतदान करने की कोशिश की। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। कुछ और जगह पर भी फर्जी मतदान करने की शिकायतें आई। सीओ प्रथम श्वेता यादव ने बताया कि कोतवाली पुलिस ने 15 लोगों को हिरासत में ले लिया। प्रेमनगर पुलिस ने 12 लोगों को हिरासत में लिया है ।

नगर क्षेत्र में 87 देहात में 77 लोग पुलिस हिरासत में

सीबीगंज पुलिस ने 10, इज्जतनगर में 11, बारादरी में 13, किला में नौ और सुभाषनगर थाना पुलिस नौ फर्जी मतदान करने वालों को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। आरोप सही पाए जाने पर उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें