शाहीन बाग फायरिंग पर बॉलीवुड रिएक्शन, सोनम कपूर ने ट्वीट कर बोली ये बात…

दिल्ली : शाहीन बाग में चल रहे प्रदर्शन के बीच शख्स द्वारा की गई फायरिंग के बाद पूरे देश में गुस्से का माहौल बन चुका है. इसको लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने सोशल मीडिया पर इसे बांटनेवाली राजनीति की उपज बताया है. सोनम ने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि उन्होंने कभी सोचा नहीं था कि भारत में ऐसे गोलीबारी भी होगी.

शाहीन बाग में फायरिंग से जुड़े एक खबर को शेयर करते हुए उन्होंने ने लिखा कि यह कुछ ऐसा है जिसके बारे में मैंने कभी सोचा तक नहीं था कि ऐसा भारत में किया जाएगा. बांटनेवाली यह खतरनाक राजनीति बंद होनी चाहिए. यह घृणा को बढ़ावा देने का काम कर रही है. यदि आप हिंदू धर्म को मानते हैं तो समझिए कि यह धर्म कर्म और धर्म का है और यह दोनों में से कुछ नहीं है.

इसके बाद लोगों ने सोनम कपूर को कुछ खास लोगों ने ट्रोल करना शुरू कर दिया। इसके बाद सोनम कपूर भी पीछे नहीं रही और उन्होंने यूजर्स को एक-एक करके जवाब दिया। एक यूजर ने लिखा कि आप हमें धर्म के बारे में ना सिखाएं तो सोनम कपूर ने कहा, ‘यह मेरा विश्वास है और आपको इसको समझने की जरुरत है। यह हिंदुत्व नहीं है और यह नफरत का धर्म है।’

इसके बाद लोगों ने सोनम कपूर को कुछ खास लोगों ने ट्रोल करना शुरू कर दिया। इसके बाद सोनम कपूर भी पीछे नहीं रही और उन्होंने यूजर्स को एक-एक करके जवाब दिया। एक यूजर ने लिखा कि आप हमें धर्म के बारे में ना सिखाएं तो सोनम कपूर ने कहा, ‘यह मेरा विश्वास है और आपको इसको समझने की जरुरत है। यह हिंदुत्व नहीं है और यह नफरत का धर्म है।’

इसके अलावा एक यूजर ने एक्ट्रेस को 40 साल पहले की घटनाएं याद करने को कहा और कहा कि आप कुछ समझने की कोशिश नहीं कर रही हैं। इस पर सोनम कपूर ने कहा, ‘मैं आपसे ज्यादा समझती हूं क्योंकि मैं नफरत में अंधी नहीं हूं बल्कि मुझमें आशा और प्रेम के संस्कार हैं। यह मेरी दृष्टि को स्पष्ट करता है और मेरा दिमाग मजबूत होता है। मुझे आशा है कि आप अपने दुखद जीवन में शांति पाएंगे। ओम शांति!’

एक और यूजर को सोनम कपूर ने धर्म को लेकर करार जवाब जिया।

एक यूजर ने जब उन्हें देश से बाहर जाने को कहा तो एक्ट्रेस ने उन्हें फेक हिंदू कह दिया।

एक यूजर को उन्होंने अपने हिसाब से धर्म फॉलो करने के लिए कहा।

एक यूजर ने जब दिमाग लगाने के लिए कहा तो एक्ट्रेस ने करारा जवाब दिया।

बता दें कि इससे पहले शाहीन बाग को लेकर कई बॉलीवुड एक्ट्रेस अपने राय दे चुके हैं।