लड़के भी आसानी से बालों को बना सकते हैं हेल्दी, अपनाये ये टिप्स

अगर आपके बालों में बार-बार गांठ बन जाती है या फिर ये काफी उलझते हैं तो आपको अपने बालों पर अतिरिक्त ध्यान देने की जरूरत है।अमूमन पुरूषों को इस समस्या का सामना प्रदूषित वातावरण और केमिकल युक्त हेयर केयर प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल आदि की वजह से करना पड़ सकता है।खैर, कारण चाहें जो भी हो, आप इन टिप्स को अपनाकर अपने खराब को बालों को एकदम ठीक कर सकते हैं।

बाल बढ गए हैं तो सबसे पहले हेयर कट करवाएं

अगर आपके बाल लंबे हो गए हैं तो सबसे पहले किसी अच्छे सैलून में जाकर अपनी पसंद अनुसार हेयर कट करवाएं।हालांकि, अगर आप अपने बाल कटवाना नहीं चाहते हैं तो इन्हें सिर्फ थोड़ा ट्रिम करवा लें ताकि सप्लीट एंड्स खत्म हो जाए।आप चाहें तो सैलून जाने की बजाय घर में किसी अन्य व्यक्ति से अपने बाल ट्रिम करवा सकते हैं। बेहतर होगा कि महीने में दो से तीन बार अपने बालों को ट्रिम जरूर करें।

हाइड्रेटिंग शैंपू के बाद कंडीशनर जरूर लगाएं

अगर आप चाहते हैं कि आपके खराब बाल ठीक हो जाए तो इसके लिए अपने सिर को हाइड्रेटिंग शैंपू से धोएं।वहीं, इसके बाद अपने बालों पर कंडीशनर का इस्तेमाल जरूर करें क्योंकि यह बालों को नमी देने में सहायक है, जिससे बालों में गांठ लगना और इनका उलझना काफी कम हो सकता है।हालांकि, कंडीशनर का चुनाव करते समय ध्यान रखें कि यह हानिकारक रसायन युक्त न हो।

तेल मालिश है जरूरी

अगर आपके बाल रूखे और बेजान नजर आने लगे हैं तो उन्हें ठीक करने के लिए समय-समय पर तेल मालिश करें।बेहतर होगा कि आप अपने बालों को ठीक करने के लिए जैतून के तेल, नारियल के तेल या फिर बादाम के तेल का इस्तेमाल करें क्योंकि ये तेल विटामिन-E और एंटी-ऑक्सीडेंट से भरपूर होते हैं, जो बालों को मॉइस्चराइज करते हैं और उन्हें ठीक करने में अहम भूमिका निभा सकते हैं।

केमिकल युक्त हेयर केयर प्रोडक्ट्स का न करें इस्तेमाल

बाजार में ऐसे कई उत्पाद हैं, जो बालों को स्वस्थ रखने के लिहाज से बनाए जाते हैं।ये उत्पाद कितने प्रभावी होते हैं यह तो नहीं कहा जा सकता, लेकिन इनमें मौजूद हानिकारक केमिकल से बालों को काफी नुकसान जरूर पहुंच सकता है।ऐसे में इनकी जगह प्राकृतिक तत्वों से भरपूर चीजों का इस्तेमाल किया जाए तो बालों की समस्याओं को दूर करके उनकी खूबसूरती को बढ़ाया जा सकता है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें