बसपा प्रत्याशी ने किया जनसभा को संबोधित

डोर टू डोर लोगों से संपर्क करते बसपा प्रत्याशी सुबोध राकेश।

कांग्रेस ने की दलित व मुस्लिम समाज की उपेक्षा: सुबोध

भास्कर समाचार सेवा

भगवानपुर। विधानसभा क्षेत्र के ग्राम किशनपुर जमालपुर में बसपा प्रत्याशी सुबोध राकेश का गांव के लोगों ने स्वागत किया। यहां पहुंचे सुबोध राकेश ने गांव की गलियों में डोर टू डोर घूमकर गांव के लोगों से संपर्क किया। डोर टू डोर के बाद आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए बसपा प्रत्याशी ने कहा कि भगवानपुर विधानसभा की व्यवस्था बदलने जा रही है। उन्होने कहा कि 7 सालों में कांग्रेस की विधायक ने दलित व मुस्लिम समाज की उपेक्षा ही नहीं की बल्कि उनके पास कोई काम लेकर गया तो उन्होने उसका सम्मान करने की जगह अपना किया। विधानसभा के कई क्षेत्र ऐसे हैं जहां एक भी विकास कार्य नहीं किया करा गया। उन्होने कहा कि बसपा ही मात्र ऐसा दल है जहां सर्व समाज का सम्मान किया जाता है। उन्होने कहा कि सुबोध राकेश प्रत्येक व्यवस्था को जानता है, विकास से लेकर अधिकारियों से आम लोगों के काम व सरकार सरकार में पहुंच बनाने में सुबोध राकेश को महारत हासिल है।

उन्होने कहा कि 14 तारीख को जब मतदान करने जाएं तमाम चीजों को जहन में रखते हुए उन्हे जिताने का काम करें। इस अवसर पर ग्रामवासी मोहम्मद तहसीन ने कहा कि विधायक ममता राकेश ने मान लिया था कि उनके सामने कोई भी विकल्प नही है। ग्राम वासियों से सुबोध राकेश के पक्ष में मतदान की अपील की। कार्यक्रम को एडवोकेट मोहर सिंह, महावीर सैनी, हाफिज मुमताज ने भी संबोधित किया। उन्होने सुबोध राकेश को आशीर्वाद देने के साथ ही ग्रामवासियों से सुबोध के पक्ष में मतदान की अपील की। इस अवसर पर ग्राम वासियों ने बसपा प्रत्याशी सुबोध राकेश का फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत कर उनके सम्मान में हाथ खड़े हुए करते हुए उन्हें पूर्ण बहुमत देने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम का संचालन नीरज ने अध्यक्षता मास्टर नेमचंद जी ने की। कार्यक्रम में भारी संख्या में सर्व समाज के लोगों ने भागीदारी की।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें