
लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज प्रदेश सरकार की ओर से पेश किए गए 2020-21 के बजट में हर किसी का ख्याल रखा गया है। हमने युवाओं को लेकर यह बजट बनाया है, और उन्हें समर्पित किया है। उत्तर प्रदेश को शिक्षा का केंद्र बनाने की कोशिश की गई है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि यह बजट वित्तीय अनुशासन का पालन करते हुए बनाया गया है। हम, अपना राजकोषीय घाटा रिजर्व बैंक द्वारा तय की गई सीमा अर्थात 3 प्रतिशत से नीचे 2.97 प्रतिशत पर रखने में सफल रहे हैंं।
मुख्यमंत्री सदन में बजट पेश होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोल रहे थे। उन्होंने प्रदेश के समग्र विकास को ध्यान में रखकर समाज के प्रत्येक तबके के हितों को पर्याप्त स्थान देते हुए अच्छा बजट पेश करने के लिए वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, वित्त राज्य मंत्री एवं पूरी टीम को को बधाई दी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के अंदर महिला सशक्तिकरण के लिए हमारे प्रयास जारी है। मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के माध्यम से बालिकाओं को लाभ पहुंचाया जा रहा है। बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का शुभारंभ इसी माह कर दिया जाएगा।
इसी तरह अयोध्या में एक इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण हो सके इसके लिए हमने बजट को आवंटित किया है। प्रदेश में 2022 तक सभी को मकान मिले इसके लिए भी हमारे प्रयास जारी है। उन्होंने कहा कि अब केवल मूल किसान ही नहीं बंटाई वाले किसान भी बीमा की योजना का लाभ ले सकते हैं। कभी दुर्घटना में अगर वह मृत हो जाता था तो उसके परिवार को कोई लाभ नहीं मिलता था, लेकिन इस बजट में यह प्रावधान किया गया है।
उत्तर प्रदेश बजट 2020 की मुख्य और बड़ी बातें जानिए..
यूपी के इतिहास का सबसे बड़ा बजट
करीब 5 लाख 12 हजार आठ सौ साठ करोड़ रुपए
अयोध्या एयरपोर्ट के लिए 500 करोड़ रुपए
लखनऊ मेडिकल कालेज के लिए 919 करोड़ रुपए
मनरेगा के लिए 4 हजार 800 करोड़ रुपए
युवा रोजगार के लिए 1200 करोड़ रुपए
आजमगढ़, सहारनपुर और अलीगढ़ में यूनिवर्सिटी
पीएम आवास योजना के लिए छह हजार 6240 करोड़ रुपए
ग्रामीण स्वस्छता के लिए पांच हजार 719 करोड़ रुपए
गन्ना का 325 रुपए प्रति कुंतल का दाम
प्रधानमंत्री मातृ योजना के लिए 219 करोड़ रुपए
जेवर एयरपोर्ट के लिए 2000 करोड़ रुपए
राज्य नीति आयोग का होगा गठन
शिक्षा के लिए 18 हजार 363 करोड़ रुपए
पीजीआई के लिए 820 करोड़ रुपए
कैंसर संस्थान के लिए 187 करोड़ रुपए प्रदेश में 16 साइबर थाने खोले जाएंगे
दिव्यांगों को 500 रुपए महीना पेंशन
आगरा मेट्रो के लिए 286 करोड़ रुपए
पुलिस आधुनिकीकरण के लिए 122 करोड़ रुपए
काशी विश्वनाथ कारिडोर के लिए 200 करोड़ रुपए
तलाकशुदा महिलाओंं को 500 रुपए प्रति महीने पेंशन
राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल के लिए 50 करोड़ रुपए
राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल के निर्माण के लिए 60 करोड़ रुपए
अग्निशमन के लिए 10 करोड़ रुपए
किसान पेंशन के लिए 1459 करोड़ रुपए