
अमेठी । गौरीगंज से रायबरेली को जाने वाले मार्ग पर बाबूगंज के पास बने टोल प्लाजा पर लेनदेन के विवाद में कुछ दबंगों ने ऑफिस में घुसकर जमकर तोड़फोड़ किया। दबंगों ने कर्मचारियों की पिटाई भी किया। हालांकि पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है, और पुलिस केस दर्ज कर छानबीन में जुट गई है।
#Breaking | Watch: Goons thrash toll employees in Amethi, U.P.
Details by TIMES NOW's Prashant. pic.twitter.com/oAyjz8L4OA
— TIMES NOW (@TimesNow) February 17, 2020
गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बाबूगंज ऐंधी में बने टोल प्लाजा पर बीती रात स्थानीय लोगों के द्वारा रिटर्न पर्ची को लेकर विवाद हुआ। सोमवार सुबह स्थानीय लोग लाठी-डंडों से लैस होकर टोल प्लाजा पर पहुंचे और रिटर्न पर्ची की मांग की, जिसपर टोल कर्मियों के द्वारा बताया गया कि फास्ट टैग लागू होने के चलते हम लोगों को रिटर्न पर्ची देने के लिए शासन के द्वारा मना किया गया है। जिस पर स्थानीय लोगों ने टोल प्लाजा के कंट्रोल रूम में घुसकर तोड़फोड़ करते हुए कई कर्मचारियों को जमकर पीटा। घटना में 5 लोग घायल हो गए।

कर्मचारियों ने डायल 112 पर कॉल किया और कोतवाली गौरीगंज को सूचित किया। जिस पर आनन-फानन में पुलिस ने पहुंचकर टोल कर्मियों से तहरीर लेते हुए मुकदमा पंजीकृत कर दिया और स्थानीय लोगों को चिन्हित करते हुए कार्रवाई शुरू कर दिया है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी गौरीगंज अर्पित कपूर ने बताया की घायलों का इलाज कराया जा रहा है। सभी अभियुक्तों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी। इस वारदात को अंजाम देने वाले लोगों की शिनाख्त कर ली गई है, जल्द गिरफ्तारी कर ली जाएगी।