उपचुनाव मतगणना आज, पीएसी के नेतृत्व में पुलिस बल रहेगा मौजूद


उन्नाव(भास्कर)। उपचुनाव में जीत का सेहरा किसके सिर बंधेगा। इसका फैसला आज होने वाली मतगणना के कुछ घंटों बाद हो जाएगी प्रशासन ने वेयर हाउस में बीते रविवार को ही रिहर्सल के बाद मतगणना की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया था। आज सुबह आठ बजे से  मतगणना शुरू होगी। इसके लिए बेरिकेडिंग, टेबिल और माइक सिस्टम लगवाने की व्यवस्था कर भी प्रशासन ने एडीएम के नेतृत्व में कर ली।

आज दही चौकी स्थित वेयर हाउस पूरी तरह छावनी में तब्दील रहेगा। पीएसी के नेतृत्व में पुलिस बल मौजूद रहेगा। एसपी आनंद कुलकर्णी ने निर्देश दिए कि मतगणना, स्थल व 200 मीटर के प्रतिबंधित दायरे को लेकर विशेष निर्देश दिए। एसपी कुलकर्णी ने कहा कि पुलिस कर्मी बिना हेलमेट व बिना डंडे के नहीं रहेंगे। मतगणना स्थल पर कोई भी पुलिस कर्मी बिना मास्क के नजर नहीं आएगा। डीएम ने कहा कि मतगणना के दौरान सुपर आब्जर्वर, आब्जर्वर, माइक्रो ऑब्जर्वर आदि बिना मास्क के नहीं रहेंगे। मतगणना स्थल पर प्रत्येक व्यक्ति मास्क के बिना नहीं होगा। इधर सुरक्षा की दृष्टिकोण से एसपी ने 6 सीओ, 9 निरीक्षक, 35 एसआई, 3 महिला दरोगा, 70 हेड कांस्टेबल मौजूद रहेंगे। साथ ही 150 आरक्षी, 150 महिला कांस्टेबल सहित ट्राफ़िक कर्मी और दो दर्जन के करीब यातायात व्यवस्था के सुधार करने के लिए यातायात कर्मी लगाए गए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें