दिव्यांगों को फ्री ट्रेनिंग, रोजगार और व्यवसाय के अवसर, जावेद हबीब और आइडिया-सक्षम का अभियान

[ प्रतीकात्मक चित्र ]

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

नई दिल्ली। विश्व दिव्यांगजन दिवस पर मशहूर हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब ने दिव्यांगों को रोजगार और उद्यमी बनाने वाली संस्था आइडिया – सक्षम के साथ मिलकर एक अभियान की शुरूआत की है. इसके अंतर्गत जावेद हबीब, आइडिया-सक्षम के साथ मिलकर देशभर के दिव्यांग जनों को अपने सभी जावेद हबीब एकेडेमी में फ्री ट्रेनिंग देंगे, ट्रेनिंग के बाद दिव्यांग आइडिया संस्था के सहयोग से अपना खुद का व्यवसाय शुरू कर सकते हैं, साथ ही उन्हें देशभर में फैले जावेद हबीब के सैकड़ों सैलूनों में रोजगार के अवसर भी प्रदान किए जायेंगे।

विश्व दिव्यांग दिवस पर देशभर के सरकारी एवं निजी कम्पनियों में दिव्यांगों को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए समावेशी वातावरण तैयार करने को लेकर आइडिया ने “पर्पल भारत उत्सव” का आयोजन किया, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए जावेद हबीब ने कहा कि, “मेरा मानना है कि दिव्यांग जनों में अद्भुत प्रतिभाएं हैं, उन्हें प्रशिक्षण और सही अवसर देने की आवश्यकता है. हमने अपने सेलून में दिव्यांग जनों को रोजगार दिया है और उनकी मेहनत और काम को लेकर क्षमताओं ने मुझे प्रभावित किया. इसलिए आज आइडिया के साथ मिलकर देशभर के दिव्यांग जनों को फ्री ट्रेनिंग और रोजगार के अवसर देने वाले इस अभियान की शुरुआत करते हुए मुझे गर्व हो रहा है।

इस अवसर पर आइडिया के संस्थापक मल्लिकार्जुना आइथा ने बताया कि, “आइडिया देशभर में दिव्यांग जनों को स्वरोजगार के जरिए स्वावलंबी बनाने के अभियान में जुटी हुई है, जिसमें दिव्यांग जनों को प्रशिक्षित कर रोजगार एवं उनका स्वरोजगार स्थापित करने में सहयोग किया जाता है।

उन्होंने अभियान के बारे में बताते हुए कहा कि, “जावेद हबीब हमेशा से दिव्यांगों के उत्थान के लिए आगे आते रहे हैं, पहले भी आइडिया के सहयोग से दिव्यांगों को उन्होंने अपने व्यवसाय में अवसर दिए और जब दिव्यांगों ने वहां बेहतर प्रदर्शन किए तो उन्होंने आज अपने सभी एकेडेमी में दिव्यांगों के लिए फ्री ट्रेनिंग की शुरुआत की है. आइडिया देशभर के दिव्यांग जनों को इस अभियान से जोड़कर फ्री ट्रेनिंग के बाद उनके बेहतर रोजगार और उद्यम से जोड़ने के लिए कार्य करेगी।

पिछले तीन सालों से कार्यरत आइडिया संस्था अबतक 750 से अधिक दिव्यांगों को उद्यमी बना चुकी है और आगामी 5 सालों में 5 हज़ार दिव्यांगों को उद्यमी बनाकर स्वावलंबी बनाने के लक्ष्य में अग्रसर है।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें