बॉयफ्रेंड संग होटल में पकड़ा, पत्नी पर पति ने की चप्पलों की बौछार-देखे VIDEO

आगरा : गुरुवार को एक शख्स ने अपनी पत्नी को उसके प्रेमी के साथ एक होटल में रंगे हाथ पकड़ लिया। इसके बाद पति ने पत्नी की थप्पड़ और चप्पलों से जमकर पिटाई की और अपने साथियों से वीडियो भी बनवाया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल है। ताजगंज पुलिस का कहना है कि अभी उनके संज्ञान में यह मामला नहीं आया है। आने पर जांच के बाद कार्रवाई होगी।

ताजगंज थाना क्षेत्र का मामला

यह मामला थाना ताजगंज का है। यहां कई होटल हैं, जो बिना आईडी के ही लोगों को कमरे मुहैय्या करा देते हैं। इसी का फायदा उठाकर एक महिला गुरुवार को अपने एक मित्र के साथ एक होटल में आई थी। तभी वहां एक अन्य शख्स पहुंचा। उसने जबरन होटल का कमरा खुलवाया। कमरा खुलते ही वह महिला को पीटने लगा। पता चला कि वह महिला का पति था। जबकि जिसके साथ महिला होटल गई थी, वह उसका प्रेमी था।

बात सुनने की मिन्नतें करती रही महिला

पति ने महिला को पहले थप्पड़ों से पीटा, फिर चप्पलों से पिटाई की। इस दौरान महिला उसे रुकने और बात सुनने का हवाला देती रही, लेकिन पति उस पर चप्पलों की बरसात करता रहा। इस दौरान कुछ होटल कर्मियों ने उसे होटल के बाहर हंगामा करने की चेतावनी भी देते रहे, लेकिन उसने एक न सुनी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

2027 में अंतरिक्ष की सैर के लिए हो जाईए तैयार अनाप-शनाप दावे कर रहें हैं पाकिस्तानी नेता- अधिकारी शुक्रवार को कैंसिल रहेगी भागलपुर-हंसडीहा पैसेंजर ट्रेन क्या आप भी रात भर जागते हैं ? हाई ब्लड प्रेशर को ऐसे करें कंट्रोल