CBSE दसवीं और बारहवीं क्लास की बोर्ड परीक्षा की डेट शीट जारी, जानिए कब होगा एग्जाम

नई दिल्ली : CBSE यानी केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने दसवीं और बारहवीं क्लास की बोर्ड परीक्षा की डेट शीट जारी कर दी है. डेट शीट के मुताबिक 10वीं और 12वीं की परीक्षा 26 अप्रैल से शुरू होगी. 10वीं और 12वीं क्लास की परीक्षा वोकेशनल विषय के साथ शुरू होगी. मुख्य विषय की परीक्षाएं 6 मई को शुरू होंगी. 12वीं क्लास की समाज शास्त्र और दसवीं क्लास की 27 अप्रैल को अंग्रेजी विषय की परीक्षा ली जाएगी.

CBSE की डेटशीट के मुताबिक 10वीं और 12वीं की परीक्षा 26 अप्रैल से शुरू होगी और यह 24 मई तक आयोजित की जाएगी. डेट शीट में कहा गया है की डेट शीट तैयार करते समय JEE परीक्षा के साथ ही अन्य परीक्षाओं का भी ख्याल रखा गया है. 12वीं क्लास के परीक्षा 15 जून तक होगी.

परीक्षा सुबह 10:30 बजे से शुरू होगी. छात्रों को कोविड-19 नियमों का सख्ती से पालन करना होगा. इसके तहत छात्रों को परीक्षा केंद्र में अपने साथ सैनिटाइजर और मास्क लेकर जाने की अनुमति दी गई है.

कोविड-19 संक्रमण की वजह से इस वर्ष सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा वर्ष में दो बार आयोजित की जा रही है. इसके तहत दूसरे टर्म के तहत यह परीक्षा 26 अप्रैल से शुरू होने जा रही है. पहले टर्म की परीक्षा नवंबर-दिसंबर माह में आयोजित की गई थी.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें