12 लाख की लागत से तैयार होगी आम जनमानस के लिए सीसी रोड

भास्कर समाचार सेवा

महापौर और उपसभापति ने नारियल फोड़ कर किया शिलान्यास

वृंदावन । नगर निगम द्वारा धार्मिक नगरी में कराए जा रहे विकास कार्यों की श्रृंखला में बुधवार को महापौर द्वारा तराश मंदिर इलाके में सीसी रोड और नाली के कार्य का विधिवत शिलान्यास किया गया। इस अवसर पर महापौर विनोद अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल निर्देशन में विकास की गंगा अनवरत प्रवाहित हो रही है। भाजपा सरकार हमेशा ही विकास की पक्षधर रही है। लोगों की समस्या का समाधान ही हमारी सरकार का मुख्य उद्देश्य है। उपसभापति मुकेश सारस्वत ने बताया कि उक्त क्षेत्र में स्थानीय लोग लंबे समय से जलभराव की समस्या से जूझ रहे थे। उनकी समस्या के निराकरण के उद्देश्य करीब 12 लाख की लागत से इस सीसी रोड और नालियों का निर्माण कार्य शुरू किया जायेगा। इससे पूर्व मेयर और उप सभापति ने वैदिक मंत्रोचार के साथ विधिवत पूजन किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें