केंद्रीय मंत्री चौधरी अजित सिंह की 85वी जयंती मनाई


भास्कर समाचार सेवा 
नूरपुर। पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी अजित सिंह की 85 वी जयंती मनाई गयी। इस अवसर पर चौधरी अजयवीर सिंह एडवोकेट ने कहा कि चौ अजित सिंह का जन्म 12 फरवरी 1939 को मेरठ के भदोला गांव में हुआ था। वह एक राजनीतिज्ञ थे ।उन्होंने आई आई टी खड़गपुर से पढ़ाई की थी । वह सात बार सांसद रहे और चार बार केंद्रीय मंत्री रहे । उन्होंने कृषि यंत्रों और ट्रैक्टरों पर ब्याज दरों को कम करवाया चौ. अजयवीर सिंह ने बताया कि अब एयर इंडिया की बदहाली हो रही है और सरकार टाटा को बेच रही है । जब चौधरी साहब उडडयन मंत्री बनें एयर इंडिया को घाटे से उभारने का काम किया । उन्होंने चीनी मिल की परिधि को घटाकर 15 किमी किया और 1 साल के अंदर में40 शुगर मिल लगी। उन्होंने केंद्रीय कृषि मंत्री, वाणिज्य और उद्योगमंत्री, नागरिक उड्डयन मंत्री रहते हुए किसानों के हित में कार्य किये । इस मौके पर चौधरी रणबीर सिंह,चौ अजयवीर सिंह एडवोकेट, चौ ठकरी सिंह, चौ संजीव सिंह (लज्जावती पेट्रोल पंप वाले),अमित चौधरी, मुकुल गुप्ता, हरवीर चौधरी,सरदार रविंदर सिंह, रॉबिन चौधरी आदि मौजूद रहे।
&&&&&

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें