चेयरमैन पति, ईओ नें किया नगर की ईदगाहों का निरीक्षण

भास्कर समाचार सेवा

मिलक/रामपुर। बुधवार को नगर पालिका परिषद मिलक क्षेत्र में आने वाली ईदगाहों का नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष दीक्षा गंगवार के पति भाजपा नेता कुंवर नरेंद्र सिंह गंगवार ने नगर पालिका परिषद मिलक के अधिशासी अधिकारी छोटे कन्हैया सिंह के साथ ईद उल अजहा को लेकर साफ-सफाई का निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने अधिशासी अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि नगर पालिका क्षेत्र में आने वाली सभी ईदगाहों में साफ सफाई की व्यवस्था दुरुस्त की जाए जिससे की नमाज अदा करने वाले नमाजियों कोई परेशानी का सामना करना नहीं पड़े।
इसके अलावा नगर क्षेत्र में आने वाली सभी मस्जिदों तथा धार्मिक स्थलों पर भी साफ सफाई व्यवस्था दुरुस्त रहनी चाहिए किसी भी प्रकार की कोई शिकायत नहीं आनी चाहिए। लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए। पानी , चूना, पेयजल व्यवस्था का भी दुरुस्त इंतजाम होना चाहिए।
इस दौरान अधिशासी अधिकारी छोटे कन्हैया सिंह ने सफाई नायकों को आदेश दिया कि सभी सफाई कर्मचारियों से सफाई व्यवस्था के प्रति पूर्ण रूप से काम के प्रति निर्देश दे दिए जाएं। लापरवाही बरतने वाले सफाई कर्मचारियों का वेतन रोक दिया जाएगा अन्यथा उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इस दौरान आसिम खां, पूर्व सभासद इकरार हुसैन हाजी सईदुल रहमान, मोहम्मद असलम सहित ईदगाह कमेटी के सदस्य मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक