चमोली : मंत्री सतपाल का ‘हैलो’ सुन अचंभित हुए घेस घाटी के ग्रामीण

भास्कर समाचार सेवा

मोली। पर्यटन, लोनिवि सहित कई अन्य विभागों के मंत्री सतपाल महाराज ने देवाल ब्लाक के सुदूरवर्ती घेस घाटी के ग्रामीण को मोबाइल फोन से संबोधित करना शुरू किया तों इस क्षेत्र के ग्रामीण अचंभित हो उठे। इसके बाद ग्रामीणों ने मंत्री एवं देवाल के ब्लाक प्रमुख डॉ. दर्शन दानू के समर्थन में जमकर नारेबाजी करते हुए उनका आभार व्यक्त किया। घेस एवं हिमनी में जिओ कंपनी के द्वारा स्थापित मोबाइल टावरों का विधिवत उद्घाटन एवं आभार समारोह का आयोजन किया गया, जिसके तहत देवाल के ब्लाक प्रमुख डॉ. दर्शन दानू घेस एवं हिमनी गांव पहुंचे।

राज्य के सभी क्षेत्रों को संचार सुविधा देने के प्रयास जारी, पहली बार लगे क्षेत्र में मोबाइल टावर

इसी दौरान घेस में चल रहे समारोह के दौरान जब प्रमुख दानू ने बताया कि वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज मोबाइल फोन से ग्रामीणों को संबोधित कर रहे हैं तो पहले तों उन्हे विश्वास ही नहीं हुआ। जैसे ही महाराज ने घेस क्षेत्र के लोगों को संबोधित करना शुरू किया तो ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी।

महाराज ने टावरों के निर्माण में देवाल के युवा प्रमुख डॉ. दर्शन दानू के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि कई बार दानू उनके पास आए और उन्होंने स्वयं जिओ के अधिकारियों को घेस क्षेत्र में टावरों को स्थापित करने के निर्देश दिए थे, जिसके तहत टावर स्थापित हुए और संचार सेवा शुरू हो गई हैं।

इसके लिए महाराज ने ग्रामीणों को बधाई भी दी। उन्होंने कहा कि आज संचार सेवा पूरी दुनिया में जीवन के लिए एक बेहद जरूरी सेवा हो गई है, जिसके तहत उत्तराखंड सरकार के द्वारा राज्य के सभी क्षेत्रों को संचार सुविधा उपलब्ध कराने का प्रयास जारी हैं। घेस से बगजी बुग्याल होते हुए नागाड़ के सुंदर पर्यटन रूट को ट्रैक ऑफ ईयर घोषित किया गया है।

जल्दी ही वे स्वयं इसका उद्घाटन करने घेस गांव में पहुंचेंगे। समारोह में ब्लाक प्रमुख दर्शन दानू ने महाराज का आभार व्यक्त करते हुए ग्रामीणों को संचार सुविधा मुहैया होने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों के सहयोग से ही आजादी के 75 सालों के बाद क्षेत्र में संचार सेवा मिल पाई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें