चंपावत: काली कुमाऊं की वादियों में ‘चक्रव्यूह’ की शूटिंग शुरू

डीएम विनीत तोमर ने पूजा अर्चना कर घटोत्कच्छ मंदिर में किया शुभारंभ

शेक्सपीयर के नाटक ओथेलो पर आधारित है फिल्म की कहानी

भास्कर समाचार सेवा

चंपावत। इन दिनों काली कुमाऊं चंपावत की सुरम्य वादियों में उत्तराखंड ही नहीं, एशिया की क्षेत्रीय फिल्मों में काम करने वाली पहली महिला डायरेक्टर सुशीला रावत चक्रव्यूह फीचर फिल्म की शूटिंग कर रही हैं। इससे चंपावत जनपद की खूबसूरत वादियों व पर्यटकों स्थलों को फिल्मी दुनिया में अलग पहचान मिलेगी। सोमवार को घटोत्कच्छ मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना कर डीएम विनीत तोमर ने फिल्म का शुभारंभ किया। इस दौरान फिल्म का पहला मुहूर्त शॉट शूट किया गया।

फिल्म की कहानी शेक्सपीयर के बहुचर्चित नाटक ओथेलो पर आधारित है। उत्तराखंडी प्रादेशिक फीचर फिल्म का निर्माण जोधा फिलम्स के बैनर तले चंपावत में किया जा रहा है। चक्रव्यूह फिल्म के निर्माता संजय जोशी व सुधीर धर हैं। फिल्म का निर्देशन उत्तराखंड फिल्म जगत की जानी-मानी सुप्रसिद्ध डायरेक्टर सुशीला रावत कर रही हैं। फिल्म की कहानी सुशीला के हिन्दी नाटक प्रेम आहुति पर आधारित है, जिसको उन्होंने शेक्सपीयर के बहुचर्चित नाटक ओथेलो को केंद्र में रखकर लिखा है। इस फिल्म की पटकथा, संवाद व गीत भी सुशीला ने ही लिखे हैं।

फिल्म की शूटिंग चंपावत की खूबसूरत वादियों में, वीर घटोत्कच्छ मंदिर, चाय बागान, मल्ली चावकी, पैईती, देवाली खाल व लोहाघाट के बापरू, मरोडख़ान व एबट माउंट में होगी। फिल्म में उत्तराखंड फिल्म जगत के जाने-माने कलाकार काम कर रहे हैं। इसमें राजेश नौगांई, पदमेंदर रावत, रणबीर चौहान, खुशहाल सिंह बिष्ट, हेम पंत, पिंकी नैथानी, किरन लखेड़ा आदि प्रमुख हैं। फिल्म के कोरियोग्राफर अंकुश सकलानी हैं। संगीत निर्देशक राजेंद्र चौहान हैं। फिल्म के सुंदर गीतों को कल्पना चौहान, रोहित चौहान, शिवानी भागवत व अमित खरे स्वर दिए हैं। मुहूर्त शॉट के मौके पर समाजसेवी नरेंद्र लडवाल, सुनीता लडवाल, नीता जोशी, प्रकाश तिवारी, नीरज जोशी, गणेश रौतेला आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें