राधा दामोदर मंदिर में शीतकालीन सेवा में हुआ परिवर्तन

भास्कर समाचार सेवा

व्यंजन द्वादशी से बसंत पंचमी तक ठाकुर जी को उड़ाई जायेगी गर्म शॉल व रजाई

ठंड से राहत प्रदान करने के लिए ठाकुर जी के समक्ष रखी जाएगी चांदी की अंगीठी

वृन्दावन । व्यंजन द्वादशी तिथि के पावन अवसर पर ठाकुर राधा दामोदर लाल जू देव महाराज की शीत कालीन सेवा मे पारंपरिक रुप से विधिवत परिवर्तन के बारे में मन्दिर के वरिष्ठ सेवायत आचार्य करुण गोस्वामी महाराज ने बताया कि आज से ठाकुर जी की विग्रहों को ऊनी वस्त्र धारण कराए जाएंगे। चांदी की अंगीठी से ताप उत्सर्जन किया जायेगा। विभिन्न प्रकार के शीतकालीन भोग लगाएं जायेंगे। मेवायुक्त खिचड़ी का विधिवत भोग लगाया जाएंगा। मन्दिर के सेवायत आचार्य कृष्ण बलराम गोस्वामी महाराज ने कहा कि ये शीतकालीन सेवा बसन्त पंचमी तक होंगी। इस सेवा दौरान पारम्परिक रूप से गर्म शॉल, रजाई आदि ओढ़ाकर रात्रि की शयन आरती सेवा और मंगला आरती सेवा होंगी। मन्दिर के सेवायत आचार्य पूर्ण चन्द्र गोस्वामी महाराज ने बताया कि ये शीतकालीन सत्र सेवा अतंत्य विशेष होती है। नित्य छप्पन भोग सेवा मे शीत कालीन मिठाइयों का समावेश किया जाता है। रात्रि में केसर युक्त दूध आदि का भोग लगाया जाता है। ये समस्त सेवा मन्दिर की प्रधान एवम प्रमुख सेवायत आचार्या तरुलता गोस्वामी मां गुसाई के पावन सान्निध्य में मनाया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें