पुलिस में नौकरी लगाए जाने के नाम पर 6 लाख की ठगी , ठगी करने वाले पुलिस कर्मी के खिलाफ हुआ मुकदमा दर्ज, एसएसपी के आदेश पर हुई कार्यवाही

भास्कर ब्यूरो
मुरादाबाद । थाना ठाकुरद्वारा के इलाके लोधी धुर्द निवासी पीड़ित विधवा महिला स्व मदन सिंह की बीवी उर्मिला देवी ने एसएसपी हेमराज मीणा के दरबार में पेश होकर अपना एक प्रथना पत्र उन्हें देते हुए बताया जिला बदायूं की पुलिस लाइन निवासी व पीछे से जिला मथुरा थाना जीवना के क्षेत्र धरमपुर निवासी पुलिस कर्मी कौशल कुमार उसके पिता जितेंद्र सिंह व कौशल कुमार की बीवी पूनम का उनके घर आना जाना था। इसी बीच पुलिस कर्मी कौशल ने महिला से उसके बेटे को पुलिस में भर्ती कराए जाने की बात कही और कहा इस काम के लिए उसे लाखो रुपए खर्च करने पड़ सकते हैं। पुलिस कर्मी होने के नाते महिला ने कौशल की बात पर यकीन करते हुए उसके खाते में व केस रकम देते हुए बेटे को किसी तरह पुलिस में भर्ती किए गए को कहा साथ ही गत वर्ष 20 अप्रेल 21 को छह लाख रुपए की पूरी रकम कौशल को दे दी गई। मोटी रकम दिए जाने के दो साल बाद भी उसके बेटे की जब पुलिस में सरकारी नौकरी नही लग पाई तो पीड़िता ने अपने पैसे वापस मांगे लेकिन आरोपियों ने पैसे देने की जगह चुप रहने को कहा । एसएसपी हेमराज मीणा ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए तीनो आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में मुकदमा दर्ज किए जाने के आदेश थाना सिविल लाइन पुलिस को दिए जिस पर मुकदमा दर्ज कर जांच का काम शुरू कर दिया गया है। पीड़िता ने एसएसपी हेमराज मीणा को बताया जिले की पुलिस लाइन में भी आरोपी आकर उससे पैसे लेता रहा था।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें