चाइनीज मांझा विक्रेताओं पर अंकुश के लिए चलाया चेकिंग अभियान

भास्कर समाचार सेवा
नजीबाबाद। नगर में चायनीज मांझे से लोगों के आवागमन के दौरान घायल होने की घटनाओं का संज्ञान लेकर क्षेत्राधिकारी पुलिस की ओर से गठिक की गयी पुलिस टीम ने नगर के बाजारों व मौहल्लों में छापेमारी की। हालांकि छापेमारी को पुलिस के पहुंचने से पहले ही दुकानों से चायनीज मांझा गायब हो जाने के चलते पुलिस के हाथ खाली ही रहे।
आज क्षेत्राधिकारी पुलिस गजेन्द्र पाल सिंह तथा कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक राधेश्याम ने पुलिसकर्मियों की टीम गठित कर नगर में चायनीज मांझे की बिक्री करने वालों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जिस पर टीम में शामिल उप निरीक्षक विकास कुमार, आरक्षी राहुल, देवकरण, शुभम व रोहित ने नगर के बाजारों व मौहल्लों में पतंग फरोशों की दुकानों पर छापेमारी की। पुलिस की टीम के पहुंचने पर कुछ दुकानें बंद मिली, जबकि अन्य दुकानों पर चायनीज मांझा नहीं मिला। जिसके चलते छापामार कार्रवाई करने गयी टीम को बैरंग ही लौटना पड़ा। दरअसल चायनीज मांझे की वजह से कापी संख्या में लोगों को सड़क पर आवागमन करने के दौरान चोटें लग चुकी हैं। इसके अलावा चजायनीज मांझे की चपेट में आने से बाइक सवार की दुर्घटना में जान भी जा चुकी हैं। इसके अलावा समय-समय पर अन्य घटनाएं भी सामने आती रहती हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें