लखीमपुर की आराधना को मुख्यमंत्री-उपमुख्यमंत्री ने दिया नियुक्ति पत्र

लखीमपुर खीरी। युवाओं को रोजगार, डबल इंजन की सरकार” कार्यक्रम के अंतर्गत लखनऊ लोक भवन में आयोजित नियुक्त पत्र वितरण कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक द्वारा लखीमपुर खीरी की आराधना वर्मा को नियुक्ति पत्र दिया गया है। लखीमपुर के लिए 24 एएनएम को नियुक्ति पत्र दिया गया है। यह जानकारी सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता ने दी। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा चयनित एएनएम को लखनऊ लोक भवन में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक द्वारा नियुक्ति पत्र वितरित किए गए हैं।

अधीनस्थ सेवा चयन आयोग से चयनित 24 एएनएम को कार्यक्रम में मिला नियुक्ति पत्र,

इस दौरान करीब 1573 एएनएम स्वास्थ्य कार्यकत्रियों को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं। जिनमें लखीमपुर खीरी की 24 एएनएम स्वास्थ्य कार्यकत्रियां शामिल हैं। इसमें आराधना वर्मा को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक द्वारा नियुक्ति पत्र दिया गया है। चयनित 24 एएनएम को जनपद लखीमपुर खीरी में जॉइनिंग के आदेश दिए गए हैं। यह सभी एएनएम जल्द ही अपने-अपने कार्य क्षेत्र में पहुंचकर आम जनमानस को स्वास्थ्य सेवाएं देने लगेंगीं। उन्होंने सभी चयनित एएनएम को शुभकामनाएं भी दी हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें