मुजफ्फरनगर में पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर जमकर सदा निशान सरकार की गिनाई उपलब्धियां

भास्कर समाचार सेवा

मुज़फ्फरनगर। डबल इंजन सरकार जो कहती है, वो करके दिखाती है पहले मुजफ्फरनगर में दंगे होते थे कई दिन तक दंगे चलते थे। कई नेता भी जेल में थे। अब कोई दंगा कर सकता है क्या? पहले की सरकारें युवाओं को नौकरी के नाम पर ठगा करती थीं। आज पुलिस के 60 हजार पदों पर निष्पक्ष भर्ती हो रही।”यह बातें सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को मुजफ्फरनगर जिले के शुक्रताल में कहीं। उन्होंने यहां ‘ग्राम परिक्रमा यात्रा’ का शुभारंभ किया। सीएम योगी ने अपने भाषण की शुरुआत राम मंदिर निर्माण से और अंत जय-जय श्रीराम के साथ किया। उन्होंने कहा कि 500 साल का ये सपना पूरा हुआ। अब अयोध्या में हर दिन लाखों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। योगी बोले- मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे सीएम योगी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार का श्रेय किसानों को जाता है। हमने मुफ्त बिजली के लिए व्यवस्था की। सरधना में खेल यूनिवसिर्टी बनने का काम शुरू हो गया है। गन्ना मूल्य के बकाया पर बात करते हुए उन्होंने कहा पहले 7 प्रतिशत बकाया भुगतान था। लेकिन अब 99 प्रतिशत गन्ना भुगतान किया जा रहा है। 119 चीनी मिलों में से 105 मिलें ऐसी हैं, जो 100 प्रतिशत भुगतान कर चुकी हैं। उन्होंने कहा कि इस बार नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे। जेपी नड्‌डा का कार्यक्रम में आना हुआ कैंसिल
मुजफ्फरनगर ने शुरू हुई ‘ग्राम परिक्रमा यात्रा’ के शुभारंभ में भाजपा के केंद्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा को भी शामिल होना था। हालांकि, अचानक उनका कार्यक्रम कैंसिल हो गया। इसके बाद सीएम योगी ने ही कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सीएम ने कहा कि ग्राम परिक्रमा यात्रा के माध्यम से 9 संकल्प लेकर कार्यकर्ता ग्रामीणों के बीच जाएंगे। सीएम के कार्यक्रम स्थल पर महिलाओं और बच्चियों ने रास्ते में फूल बरसाए। जनसभा स्थल पर पहुंचने के बाद सीएम ने सबसे पहले ट्रैक्टर पूजा की। सीएम के साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान भी मौजूद रहे। देशभर में 2000 जगहों पर कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया। गांव-गांव जाएगी पार्टी, वोट शेयर 51% करने का टारगेट,ग्राम परिक्रमा यात्रा के जरिए भाजपा की कोशिश इस चुनाव में अपना वोट शेयर बढ़ाकर 51 प्रतिशत के करीब करने का है। इस लक्ष्य को पाने के लिए पार्टी गांव-गांव जाएगी। गांव चलो अभियान के तहत पूरी पार्टी गांवों में डेरा डालेगी। सरकार और संगठन के तमाम चेहरे गांवों में प्रवास करेंगे। भाजपा कार्यकर्ता 24 घंटे गांव में बिताकर वहां के हर घर तक मोदी और योगी सरकार की योजनाओं और संदेश को पहुंचाएंगे।सीएम स्वामी ओमानंद ब्रह्मचारी से भी करेंगे मुलाकात, बता दें कि ग्राम परिक्रमा यात्रा 5 मार्च तक चलेगी। किसानों के सुझावों को संकल्प पत्र में शामिल किया जाएगा। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, सौर ऊर्जा, स्वयं सहायता समूह, कृषि फॉर्म मशीनरी, पीएम कुसुम योजना के लाभार्थियों को सम्मानित भी किया जाएगा। जनसभा के बाद अतिथि फिरोजपुर बांगर गांव में लगाई गई चौपाल में शिरकत करेंगे। यहां ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर समाधान किया जाएगा। मुख्यमंत्री कार्यक्रम के बाद शुकदेव आश्रम पहुंचकर स्वामी ओमानंद ब्रह्मचारी से भी मुलाकात करेंगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें