थल सेनाध्यक्ष ने किए भगवान बदरी-केदार के दर्शन, सेना की ओर से भगवान बदरी विशाल को चढ़ाया 110 किग्रा का घंटा

बदरीनाथ/केदारनाथ। थल सेना अध्यक्ष जनरल मनोज पांडे ने रविवार को भगवान बदरी विशाल और बाबा केदार का दर्शन-पूजन किया।

थल सेनाध्यक्ष ने सेना की ओर से भगवान श्री हरिनारायण को 110 किग्रा का घंटा भेंट किया। इस दौरान उनके साथ सेंट्रल कमांड के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल योगेंद्र डिमरी, एसडीएम कुमकुम जोशी, यात्रा मजिस्ट्रेट चंद्रशेखर बशिष्ठ, ब्रह्मचारी मुकुंदानंद, प्रवेश डिमरी आदि भी मौजूद रहे।

बदरीनाथ पहुंचने पर मंदिर परिसर में बदरी-केदार मंदिर समिति के उपाध्यक्ष किशोर पंवार, सीईओ बीडी सिंह, धर्माधिकारी आचार्य भुवन चन्द्र उनियाल, डिप्टी सीईओ सुनील तिवाड़ी, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी गिरीश चौहान, संजय भट्ट, बीकेटीसी के सदस्य भाष्कर डिमरी आदि ने उनका स्वागत किया।

श्री बदरी विशाल के दर्शन के उपरांत सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडे सपरिवार केदारनाथ धाम पहुंचे। इसके बाद उन्होंने भगवान केदारनाथ के दर्शन किये। इस दौरान उनके साथ सेना के अधिकारी भी मौजूद रहे।

इस अवसर पर केदारनाथ धाम पुजारी टी गंगाधर लिंग ने सेनाध्यक्ष को भगवान केदारनाथ का प्रसाद भेंट किया। यहां भी श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति ने सेनाध्यक्ष की अगवानी की।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें