
भास्कर समाचार सेवा
डिबाई । तुलसी पूजन दिवस के अवसर पर नगर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के आवहान पर पूरे प्रांत में और अपने नगर डिबाई में एक बाल शिशु पथ संचलन का आयोजन किया गया जिसमें छोटे छोटे बाल शिशु 5 वर्ष की आयु से लेकर 16 वर्ष की आयु तक के शिशुओं ने भाग लिया जो कि सरस्वती शिशु मंदिर से प्रारंभ होकर महादेव चौराहा,होलीगेट घंटाघर चौक होते हुए सरस्वती शिशु मंदिर पर समापन हुआ जिसमें नगर के नगर वासियों ने गणमान्य ने पुष्प वर्षा और बच्चों का उत्साहवर्धन किया। उसके बाद बच्चों को विद्यालय में दूध, बिस्किट और नमकीन आदि से उनका जलपान कराया। इस कार्यक्रम का संचालन नगर कार्यवाह मुनेश भारती कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ प्रदीप लोधी बी डी क्लीनिक, मुख्य वक्ता विभाग सह संघचालक रविकरन, जिला संघचालक सुनील कुमार अपने डिबाई नगर के नगर संघचालक राजेश आर्य,विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल से उपाध्यक्ष डॉ सुबोध कुमार, धर्म प्रचार प्रमुख भू प्रकाश बजाज, योग गुरु गिर्राज वार्ष्णेय,अशोक कुमार,सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य करणवीर सिंह और समस्त स्टाफ और राष्ट्र संघ सेवक संघ के सभी स्वयंसेवकों ने सहयोग रहा।