ग्रेजुएशन सेरेमनी में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

भास्कर समाचार सेवा

आगरा। मिगफ्रे ग्रुप द्वारा डॉली’ज पब्लिक इंटर कॉलेज में शनिवार को कक्षा पी.जी. से यू.के.जी के औपचारिक शिक्षा में प्रवेश पर ग्रेजुएशन सेरेमनी एवं पुरस्कार वितरण का आयोजन किया गया। नन्हे मुन्हे छात्रों ने इस दौरान रंगारंग प्रस्तुति में चार चांद लगाए व सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ सुकन्या शर्मा (ए.सी.पी), गेस्ट आॅफ आॅनर सिमरन उपाध्याय, विद्यालय अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार मित्तल व निदेशक मनीष कुमार मित्तल, प्रबंधिका रीना जालन, निर्देशिका डॉ. स्वाति चंद्रा, मिग्फ्रे कॉर्डिनेटर श्रीमती नुपुर सिंघल आदि उपस्थित रहे। डॉ. सुकन्या शर्मा ने कहा कि सफलता ही जीवन की पूंजी है, हर छात्र को जीवन में सफल होने के लिए उच्च शिक्षित होना जरूरी है, जिससे वह अपने जीवन में कभी भी हार का सामना ना करें वही सिमरन उपाध्याय जी द्वारा सभी बच्चों को आशीर्वाद दिया गया व विद्यालय की सराहना की गई। बच्चों ने अपना सेल्फ इंट्रोडक्शन माइक पर दिया यह बहुत ही सराहनीय रहा और इसे देखकर सभी अभिभावक भी बहुत प्रसन्न हुए। सभी को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के संचालन में दिशा गर्ग, मानसी, देवांगना, प्रीति गोरख, लक्ष्मी, रश्मि, आदि की विशेष भूमिका रही। इस दौरान विद्यालय के समस्त अध्यापक अध्यापिकाए उत्कर्षा, कपिश कुमार, दीपिका, आकांक्षा, कशिश, पूनम, शिखा, भावना, मनी, संध्या, नेहा, रंजीत, दुष्यंत, अमित, धर्मेंद्र सक्सेना, अखिलेश, लक्ष्मी, रोहित गोयल, मीना यादव, सुनील कुमार निषाद, वंदना, वेद, प्रिया, पूजा आदि उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें