गुजरात में बादल फटने से शहर में आई बाढ़, बद से बत्तर हुए हालात

गुजरात के जूनागढ़ में शनिवार दोपहर बादल फटने से शहर में बाढ़ आ गई। यहां सिर्फ 4 घंटे में 8 इंच बारिश हुई। इससे पूरा शहर पानी में डूब गया। शहर से सटे गिरनार पर्वत पर 14 इंच बारिश होने से हालात और बिगड़ गए। पहाड़ का पानी जूनागढ़ शहर में पहुंचा तो सड़कों पर खड़ी गाड़ियां तिनकों की तरह बह गईं।

जूनागढ़ के निचले इलाकों में 5 से 6 फीट तक पानी भर गया है। शहर के भवनाथ क्षेत्र में इसका सबसे ज्यादा असर हुआ है। यहां कई जानवर तेज बहाव में बह गए। कदवा चौक के पास मुबारक पाड़ा का भी यही हाल है। यहां कई मकान पूरी तरह डूब गए। तेज बहाव के चलते जूनागढ़ शहर के बीच से गुजरने वाले काले कुंड का पुल बंद कर दिया गया है।

शहर की सड़कों पर 3 से 4 फीट पानी भरा

जूनागढ़ के दुर्वेशनगर, गणेश नगर, जोशीपारा समेत कई इलाकों में सड़कों पर 3 से 4 फीट पानी भरा हुआ है। यहां एक युवक बह गया था, जिसे स्थानीय लोगों ने समय रहते बचा लिया। इलाकों के कई दुपहिया वाहन भी बह गए गए हैं। NDRF की टीम बाढ़ में फंसे लोगों को निकालनें में लगी हुई है।

जूनागढ़ में शनिवार सुबह से तेज बारिश जारी

जूनागढ़ में शनिवार की सुबह से लगातार बारिश हो रही थी। इसके बाद गिरनार पर्वत से आए पानी ने शहर के हालात बदतर कर दिए। यहां कई कॉलोनियां पानी में डूब गईं। सड़कों से लेकर मकानों तक केवल पानी ही दिखाई दे रहा था। कई गाड़ियां पानी में बहकर चली गईं या डूब गईं।

नवसारी में चार घंटे में 6 इंच बारिश

इधर, सूरत के करीब नवसारी जिले में चार घंटे में 6 इंच बारिश से बाढ़ के हालात बन गए हैं। निचले इलाकों में घरों में 5 फीट तक पानी भरा हुआ है। सड़कें पानी में डूब गई हैं। गिरनार और दातार पर्वत पर भारी बारिश के कारण कालवा नदी उफान पर आ गई है। मौसम विभाग ने भावनगर, नवसारी और वलसाड में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है।

शेत्रुंजी डैम के 20 गेट खोले गए

भावनगर शहर की जीवनरेखा और सौराष्ट्र का सबसे बड़ा शेत्रुंजी डैम शुक्रवार रात ओवरफ्लो हो गया। इसके चलते डैम के 20 गेट एक फीट तक खोल दिए गए हैं। अभी भी डैम में तेजी से पानी की आवक जारी है। इसके चलते निचले इलाके के 17 गांवों में अलर्ट जारी कर दिया गया है।

नवसारी में चार घंटे में 6 इंच बारिश

इधर, सूरत के करीब नवसारी जिले में चार घंटे में 6 इंच बारिश से बाढ़ के हालात बन गए हैं। निचले इलाकों में घरों में 5 फीट तक पानी भरा हुआ है। सड़कें पानी में डूब गई हैं। गिरनार और दातार पर्वत पर भारी बारिश के कारण कालवा नदी उफान पर आ गई है। मौसम विभाग ने भावनगर, नवसारी और वलसाड में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है।

जामनगर में ओरेंज अलर्ट

जामनगर में शनिवार सुबह से तेज बारिश हो रही है। इससे शहर की मुख्य सड़कों पर पानी भर गया है। शहर के कई निचले इलाकों में ती फीट तक पानी भर गया है। मौसम विभाग के भारी बारिश के पूर्वानुमान के कारण जिले में ओरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

वडोदरा में चार घंटे में 5 इंच बारिश

मध्य गुजरात में भी मानसून मेहरबान है। हालांकि, यहां मध्यम बारिश हो रही है। वडोदरा शहर में चार घंटे में 5 इंच बारिश होने से पूरा शहर जलमग्न हो गया है। निचले इलाकों में पानी भर गया है। शहर के अलावा पूरे जिले में भी अच्छी बारिश हो रही है। जिले के पडरा तालुका में देर रात से सुबह 6 बजे तक 4 इंच बारिश दर्ज की गई है। भारी बारिश से वडोदरा शहर के बीचों-बीच गुजरने वाली विश्वामित्र नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें