सीएम ने विभिन्न व्यवस्थाओं को जमीनी स्तर पर लागू करने की दिए निर्देश

डीएम एसपी ने पालन करने के लिए समस्त अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश

भास्कर समाचार सेवा
रामपुर। गुरुवार को सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान जनपद में विभिन्न व्यवस्थाओं को लेकर दिए गए दिशानिर्देशों को जमीनी स्तर पर सफलतापूर्वक लागू कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार माँदड़ और पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ला ने कलेक्ट्रेट सभागार में सभी एसडीएम, क्षेत्राधिकारी पुलिस, परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ एनएचएआई सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक करके जरूरी निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने जनपद में विभिन्न मार्गों पर चिन्हित दुर्घटना संभावित स्थानों का निरीक्षण करके जरूरी कार्य योजना तैयार करते हुए आवागमन के दौरान सुरक्षा के दृष्टिकोण से प्रभावी कदम उठाने के लिए निर्देशित किया।
पूरे जिले में विभिन्न मार्गो पर 11 दुर्घटना संभावित स्थल ब्लैक स्पॉट के रूप में चिन्हित हैं जिनमें से 06 ब्लैक स्पॉट जनपद से होकर गुजरने वाले राजमार्गों पर चिन्हित किए गए हैं।
सभी ब्लैक स्पॉट का आगामी तीन दिवस के भीतर अपर पुलिस अधीक्षक, सिटी मजिस्ट्रेट, क्षेत्राधिकारी, एसडीएम, एआरटीओ और एनएचएआई के अधिकारियों की संयुक्त टीम निरीक्षण करके समस्या और उसके समाधान के लिए जरूरी उपाय आदि की व्यापक जांच रिपोर्ट सौंपेंगे।
जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि तीन दिवस के भीतर जांच रिपोर्ट सौंपने के साथ ही आगामी 01 सप्ताह के भीतर प्रत्येक दशा में राजमार्गों पर आवागमन के दृष्टिकोण से जरूरी कार्य एनएचएआई द्वारा पूर्ण करा लिया जाए।
नगरीय क्षेत्रों में स्ट्रीट वेंडरों का व्यवस्थित पुनर्वास कराने के संबंध में भी उन्होंने सभी अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया तथा कहा कि अवैध रूप से पार्किंग नहीं होनी चाहिए साथ ही नगर पालिका और नगर पंचायत ऐसी व्यवस्था करें जिसमें आम जन को भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में पार्किंग सुविधा मुहैया कराई जा सके।
उन्होंने अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया कि ऐसे सार्वजनिक स्थल जहां पार्किंग प्रतिबंधित है वहां नो पार्किंग जोन के साइनेज लग जाए ताकि लोगों को यह जानकारी रहेगी कि उन्हें प्रतिबंधित जगह पर पार्किंग नहीं करनी है।
सभी अधिशासी अधिकारी नगर पालिका एवं नगर पंचायत क्षेत्रों में इस आशय की मुनादी करा दें कि किसी भी दशा में दुकानदार दुकान के बाहर प्रतिबंधित जगहों पर अतिक्रमण न करें।
अतिक्रमण की वजह से ट्रैफिक की समस्या उत्पन्न होती है और आमजन को आवागमन के दौरान विभिन्न प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
उन्होंने कहा कि उद्यमी एवं व्यापारी बंधु भी अवैध अतिक्रमण हटवाने तथा जनपद में ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने में सहयोग प्रदान करें।
जनपद में ऐसे लोग जिन्होंने सरकारी जमीनों पर अवैध तरीके अतिक्रमण किया है वे तुरंत अतिक्रमण हटा लें क्योंकि यदि प्रशासन की टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जाती है तो अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध गम्भीर कार्यवाही होगी।
नगर पालिका एवं नगर पंचायत क्षेत्रों में जन सुविधाओं को दुरुस्त बनाए रखने की जिम्मेदारी अधिशासी अधिकारियों की है।
रात्रि में बेहतर प्रकाश व्यवस्था के साथ-साथ साफ सफाई व्यवस्था के प्रति भी गंभीरता बरतें।
नालों की सफाई बारिश से पूर्व प्रत्येक दशा में पूर्ण हो जानी चाहिए ताकि बारिश के दौरान जलभराव के कारण जनजीवन को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।
उन्होंने सभी एसडीएम को भी निर्देश दिए कि वे तहसील स्तर पर उद्यमी एवं व्यापारियों के साथ बैठक करके अवैध अतिक्रमण हटाने के संबंध में सहयोग करने और दुकानदारों को अपनी दुकानों के बाहर दुकाने न लगाने के संबंध में विस्तृत बैठक कर लें।
एआरटीओ कार्यालय में किसी भी रूप में दलालों की सक्रियता बर्दाश्त नहीं होगी इसलिए अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि कोई भी ऐसा प्राइवेट व्यक्ति कार्यालय परिसर में नहीं होना चाहिए जिसकी वजह से कार्यालय के कार्य प्रभावित हों और आमजन को असुविधाओं का सामना करना पड़े।
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ला ने कहा कि थानों में स्थापित पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम के माध्यम से यातायात जागरूकता सहित अन्य जागरूकता कार्यक्रमों का प्रसार किया जाए तथा यातायात नियमों के बारे में आमजन में जागरूकता लाने के लिए अन्य प्रभावी कदम भी उठाए जाएं।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन लालता प्रसाद शाक्य, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट मनीष मीना, अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. संसार सिंह और नगर मजिस्ट्रेट हेम सिंह सहित सभी उप जिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें