धर्म गुरुओं और व्यापारियों के साथ सीओ ने बैठक कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश

भास्कर समाचार सेवा
रामपुर/शाहबाद। धर्म गुरुओं और व्यापारियों के साथ पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। वही सोशल साइटों पर भ्रामक पोस्ट करने वालों पर कड़ी कार्यवाही की चेतावनी भी दी।
बुधवार को पुलिस क्षेत्राधिकारी धर्म सिंह मार्छाल ने कोतवाल बिजेंद्र सिंह, क्राइम इंस्पेक्टर जयवीर सिंह के साथ नगर व क्षेत्र के धर्मगुरुओं एवं व्यापारियों के साथ अहम बैठक की। सीओ धन सिंह मार्शल ने कानपुर की घटना का हवाला देते हुए कहां कि झूठी अफवाह पर ना जाए। फेसबुक या व्हाट्सएप पर झूठी अफवाह को फैलाने वालों पर कठोर कार्यवाही की जाएगी। सीओ ने धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर की ध्वनि को न्यायालय के निर्देशानुसार इस्तेमाल करने की बात कही। उन्होंने बताया कि रामपुर लोक सभा उप निर्वाचन का मतदान 23 जून को होना है ऐसे में खुराफाती तत्वों के बारे में पुलिस को तुरंत सूचना दें। ताकि संबंधित पर कार्यवाही हो सके और चुनाव प्रभावित ना हो सके।
इस मौके पर वरिष्ठ उप निरीक्षक राकेश कुमार सिंह, एसआई कमलेश कुमार, एसआई जाकिर अली सहित मुकेश गुप्ता माधवराम, गोरे ख़ां, लईक अहमद, शाहवेज ख़ां, मयंक अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें