शादी का झांसा देकर सहकर्मी के संग दुष्कर्म, पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में पुलिस ने मंगलवार को शादी का झांसा देकर सहकर्मी के साथ दुष्कर्म करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया। पीड़िता ने गर्भवती होने और शादी न करने पर सोमवार को थाने पर मुकदमा कराया था। पुलिस तभी से उसकी तलाश कर रही थी।

शिवराज उर्फ सूरज को पुलिस ने किया गिरफ्तार

चिनहट इंस्पेक्टर घनश्याम मणि त्रिपाठी ने बताया कि चिनहट में रहने वाली नगर निगम की संविदा सफाई कर्मी ने बाराबंकी के सफदरगंज जकरिया निवासी शिवराज वाल्मीकि के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था। उसके आधार पर मंगलवार को शिवराज उर्फ सूरज को गिरफ्तार किया गया है।

शारीरिक शोषण से कारण हुई गर्भवती

पीड़िता के आरोप है कि दोनों की नगर निगम में संविदा पर काम करने के दौरान दोस्ती हुई। सूरज उसको शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया। शादी का दबाव डालने पर परिवार को मनाने की बात कह टाइम मांगा। इस दौरान लगातार शारीरिक शोषण करता था। जिससे तीन माह की गर्भवती हो गई है। साक्ष्यों के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।

गर्भपात नही कराने पर की पिटाई

पीड़िता के मुताबिक सूरज ने साथ जीने-मरने की कसम खाई थी। जिसके चलते उसकी बातों में आकर एक दिन अकेले मिल गई। जिसका उसने फायदा उठाया। गर्भवती होने पर शादी का दबाव बनाया तो गर्भपात करने का दबाव डालने लगा। इंकार करने पर मारपीट पीट शुरू कर दी। पुलिस से शिकायत की बात कहने पर बदनाम करने की धमकी देने लगा। परिजनों को घटना की जानकारी देने पर सभी ने साथ दिया और आरोपी को सजा दिलाने के लिए मुकदमा चिनहट थाने में दर्ज कराया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें