कॉयनस्विच की समीक्षा 2024: ऐप के मुख्य फीचर्स

भास्कर समाचार सेवा

नई दिल्ली। भारत ऐसा देश है जहां युवाओं की आबादी दुनिया में सबसे अधिक है, देश की आबादी की औसत उम्र 28 वर्ष है। इनमें से ज़्यादातर लोग सोशल मीडिया, खरीददारी, बैंकिंग, निवेश एवं ट्रेडिंग जैसी सेवाओं के लिए अपना काफी समय ऑनलाईन बिताते हैं। इंटरनेट की बढ़ती पहुंच और यूपीआई की बढ़ती लोकप्रियता के चलते इस पीढ़ी के लिए असेट की नई कलास जैसे क्रिप्टो को एक्सप्लोर करना कहीं आसान हो गया है। इन्ही क्लाइंट्स की ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए पिछले दशक के दौरान देश में क्रिप्टो एक्सचेंज के http://crypto exchanges like CoinSwitch का लॉन्च किया गया है। आज कॉयनस्विच के 2 करोड़ से अधिक रजिस्टर्ड यूज़र हैं। ऐसे में यह समझना रोचक होगा कि किस तरह से कॉयनस्विच इन युवाओं के साथ तालमेल बनाते हुए इन्हें अपनी सेवाएं प्रदान कर रहा है। अक्सर लोग ऐसे ब्राण्ड्स की तलाश में रहते हैं जो उनके व्यक्तित्व के साथ मेल खाएं। कॉयनस्विच उपभोक्ताओं की भाषा में उनसे बात करता है, बिना किसी औपचारिकता के कैज़ुअल तरीके से उन्हें समझने की कोशिश्रू करता है। अपने यूज़र-फ्रैंडली और आधुनिक सुरक्षा फीचर्स के चलते यह उनके फंड्स को सुरक्षित रखता है। अगर आपका झुकाव क्रिप्टो की तरफ़ है या आप अनुभवी क्रिप्टो ट्रेडर हैं, तो निश्चित रूप से आप ऐसा भरोसेमंद क्रिप्टो ऐप ढूंढ रहें होंगे जिसके माध्यम से आप सुरक्षित तरीके से क्रिप्टो में निवेश कर सकें। इसी के मद्देनज़र हम भारत के सबसे लोकप्रिय क्रिप्टो एक्सचेंज कॉयनस्विच की व्यापक समीक्षा लेकर आए हैं।

कॉयनस्विच प्लेटफॉर्म का अवलोकन

http://CoinSwitch के 2 करोड़ से अधिक रजिस्टर्ड यूज़र हैं, गौरतलब है कि कॉयनस्विच इस उपलब्धि तक पहुंचने वाली भारत की पहली क्रिप्टो कंपनी है। पिछले सालों के दौरान यह देश के सबसे भरोसेमंद क्रिप्टो एक्सचें में से एक के रूप में उभरी है। यह प्लेटफॉर्म यूज़र-फ्रैंडली इंटरफेस के साथ पेमेंट के कई मोड्स को सपोर्ट करता है जैसे यूपीआई, बैंक ट्रांसफर और एनईएफटी। कॉयनस्विच पर यूज़र मात्र रु 100 से ट्रेडिंग शुरू कर सकते हैं, यही कारण है कि यह प्लेटफॉर्म युवाओं एवं छात्रों में खूब लोकप्रिय हो रहा है। कॉयनस्विच 24/7 कस्टमर सपोर्ट देती है और ट्रेडिंग, डिपोज़िट एवं निकासी के लिए मामूली शुल्क लेती है। इन सभी विशेषताओं के चलते यह भारत के सर्वश्रेष्ठ क्रिप्टो ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म्स में से एक है। कॉयनस्विच का यूज़र इंटरफेस बेहद सहज है, नए निवेशक भी आसानी से इस पर निवेश शुरू कर सकते हैं। भारत में संचालन करने वाले सभी क्रिप्टो एक्सचेंज के लिए केवायसी-अनुपालन करना अनिवार्य है। कॉयनस्विच ने केवायसी प्रक्रिया को भी बेहद आसान बना दिया है। इससे यूज़र रजिस्ट्रेशन के बाद बहुत कम समय में लेनदेन शुरू कर सकते हैं, उनके लिए इंतज़ार का समय कम हो जाता है। अगर आप भी अपनी क्रिप्टो यात्रा शुरू करना चाहते हैं और जानना चाहते हैं कि कॉयनस्विच कैसे काम करता है, तो आज ही कॉयनस्विच ऐप डाउनलोड करें, रजिस्टर करें, केवायसी प्रक्रिया पूरी करें और क्रिप्टो खरीदना शुरू करें।

कॉयनस्विच के संस्थापकः बड़े सपनां को कर रहे साकार

सभी के लिए पैसे को एक समान बनाने के उद्देश्य से कॉयनस्विच की स्थापना 2017 में आशीष सिंघवी, विमल सागर तिवारी और गोविंद सोनी ने की। उनके द्वारा विकसित किए ऐप का एक ही उद्देश्य था- हर यूज़र के लिए क्रिप्टो में निवेश को आसान बनाना। उन्होंने इस लक्ष्य की दिशा में लम्बी दूरी तय कर ली है, हालांकि उनका मानना है कि अपने बड़े सपनों को साकार करने के लिए अभी भी उन्हें बहुत दूर तक जाना है। बैंगलोर की इस फर्म को दुनिया के प्रमुख निवेशकों जैसे 16ज़ैड, टाइगर ग्लोबल और सिकोइया कैपिटल इंडिया का समर्थन प्राप्त है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें