बॉर्डर खोलने को लेकर असमंजस में स्थानीय बांके जिला प्रशासन

नेपाल सरकार ने भारत नेपाल सीमा को खोलने का दिया था निर्देश

रुपईडीहा/बहराइच । भारत नेपाल दोनों देशों की सीमाएं कोरोना संक्रमण के कारण विगत 23 मार्च 2020 से बंद चली आ रही है कोरोना काल में जिस समय संक्रमण अपनी चरम सीमा पर था उस समय सीमा पर तैनात  सुरक्षाकर्मियों द्वारा दिन रात कड़ी मेहनत कर भारत नेपाल सीमा पर पहुंचने वाले एक दूसरे देश के नागरिकों को सीमा पर ही रोक दिया जाता था जिन को व्यवस्थित करने में दोनों देशों के सुरक्षा कर्मियों को युद्ध स्तर पर  मेहनत करनी पड़ती थी

फिलहाल वर्तमान समय में भारत और नेपाल दोनों देशों में कोरोना संक्रमण का कहर कम होते देख नेपाल सरकार ने 29 जनवरी 2021 से भारत से जुड़ी 30 प्रमुख सीमाओं को खोलने का निर्णय लिया और सीमा खोलने को लेकर संबंधित चिट्ठी सीमावर्ती जिलों में स्थानीय प्रशासन को भेज दी गई परंतु बांके जिला अधिकारी रामबहादुर कुरूबाङ का कहना है कि सरकार द्वारा भेजा गया आदेश अस्पष्ट होने के कारण सीमा को पुनः सहज तरीके से खोलने के विषय में स्थानीय प्रशासन असमंजस में पड़ी हुई है बांके जिला प्रमुख रामबहादुर कुरूबाङ ने बताया कि सरकार ने अपने निर्देशन मे नए प्रजाति के कोरोना संक्रमण रिपोर्ट देखने के बाद ही भारत से नेपाल प्रवेश की अनुमति देने की बात कही है जिसको लेकर स्थानीय प्रशासन असमंजस में पड़ी हुई है जिस कारण स्थानीय प्रशासन तत्काल सीमा को सहज रूप से खोलने में असमर्थता है स्थानीय प्रशासन के अनुसार सरकार द्वारा सीमा को खोलने का निर्देशन तो आया है

परंतु किस तरीके से आवागमन सहज रूप से सुचारू खोला जाए इस विषय पर निर्णय ना होने के कारण अभी तक भारत नेपाल सीमा को पुनः सरलता से नहीं खोला जा सका है कोरोना काल से भारत नेपाल सीमा पर मालवाहक ट्रकों आवागमन निरंतर जारी रहा है व इसके अलावा अन्य छोटी दूरी की गाड़ियां व मोटरसाइकिल के आवागमन पर प्रतिबंध जारी रखा गया है नेपाल सरकार ने सीमा खोलने की बात तो कही परंतु कोरोना के नए प्रकार के संक्रमण को लेकर असमंजस भी बना हुआ है जबकि दोनो देशो मे कोरोना  वैक्सीन का टीका सभी को लगाया जा रहा है बांके जिला प्रमुख रामबहादुर कुरूबाङ ने आगे बताते हुए कहा कि सीमा पर स्थापित स्वास्थ्य चौकी को और प्रभावशाली बनाया जाएगा व जिला कोविड-19 संकट व्यवस्थापन समिति (डी सी सी एम सी) की एक बैठक कर सीमा पर सही तरीके से आवागमन किस तरीके से सुचारू की जा सकती है इस विषय पर राय मशवरा करने के बाद ही सीमा को पूर्ण रूप से सही तरीके से खोला जा सकता है.

उन्होंने यह भी बताया कि भारत से आने वाले व्यक्तियों की स्वास्थ्य जांच करने के बाद ही देश में प्रवेश दिया जाएगा भारत नेपाल सीमा को सरल तरीके से खोलने के लिए भारतीय सशस्त्र सीमा बल के साथ एक समन्वय बैठक कर  इस विषय पर निर्णय लिया जाएगा कि किस तरीके से सीमा को सरल तरीके से खोला जा सके नेपाल के सीमा पर स्थित इलाका पुलिस कार्यालय जमुनहा के इंचार्ज विष्णु गिरी ने बताया कि सरकार ने औपचारिक रूप से सीमा को खोलने का निर्णय किया है परंतु नेपालगंज रुपईडीहा सीमा पूर्ण रूप से अभी नहीं खुल पाया है उन्होंने बताया कि सरकार के सीमा खोलने के निर्णय आने के बाद से सीमा पर आवागमन करने वाले नागरिकों का संख्या बढ़ती ही जा रही है परंतु स्पष्ट आदेश ना आने के कारण हमें अनेक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ।