शहीद अमरीश त्यागी की याद में किया जाये प्रवेशद्वार व सड़क निर्माण की कांग्रेस नेता व ग्रामीणों ने सांसद व केन्द्रीय मंत्री वीके सिंह मांग , केंदीय मंत्री ने कहा जल्द होगा निर्माण

भास्कर समाचार सेवा मुरादनगर। गांव हिसाली निवासी सैनिक अमरीश त्यागी की शहादत की याद में क्षेत्रीय सांसद व केन्द्रीय राज्यमंत्री वीके सिंह ने शहीद के नाम पर सड़क निर्माण व प्रवेशद्वार बनवाने का लोगों को आश्वासन दिया था। लेकिन करीब दो वर्ष बीतने के बाद भी सड़क व प्रवेशद्वार का निर्माण नहीं हो सका है । क्षेत्रीय सांसद व केन्द्रीय राज्यमंत्री वीके सिंह को वादा याद दिलाते हुए शहीद सैनिक की याद में प्रवेशद्वार व सड़क का निर्माण कराने की मांग करते कांग्रेस नेता अभय त्यागी सहित ग्रामीणो ने केन्द्रीय राज्यमंत्री को पत्र लिखाकर सोशल मीडिया में वायरल किया है। पत्र में कहा कि सैनिक अमरीश त्यागी जिनकी बर्फ में दरकने से मौत हो गई थी। सेना को उसका शव 16 साल बाद मिला था और। भारी जनसैलाब के साथ उनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव हिसाली में किया गया था और इस दौरान वीके सिंह भी शोककुल परिवार को आश्वासन देने पहुंचे थे। उस समय ग्रामवासियों ने शहीद की याद में हनुमान मंदिर असालतनगर से हिसाली गांव तक सड़क निर्माण व प्रवेशद्वार बनाने की मांग रखी थी जिस पर आश्वासन दिया गया था, लेकिन अभी तक वो वायदा पूरा नहीं किया है। स्थानीय लोगों ने एक बार फिर अपनी मांग उठाई है। कांग्रेस नेता ने कहा कि सांसद अपना किया वादा पूरा करें। क्षेत्रीय सांसद व केन्द्रीय राज्यमंत्री वीके सिंह का कहना कि मामला को संज्ञान में लिया गया है। डीएम को प्रवेशद्वार व सड़क के निर्देश दिए हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें