भाजपा सरकार पर जमकर बरसे कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी, पेट्रोल पर कह गये ये बड़ी बात

प्रयागराज। उत्तर-प्रदेश के प्रयागराज जनपद पहुंचे पूर्व राज्यसभा सांसद और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी भाजपा सरकार पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि पेट्रोल कितना महंगा हो गया है. बीजेपी हिमाचल हार गई तब जाकर 10 रुपए कम किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी को हटाओ तो पेट्रोल का दाम 35 रुपये कम हो जाएगा. बता दें कि प्रमोद तिवारी गुरुवार को प्रतापपुर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी संजय तिवारी के समर्थन में जनसभा करने प्रयागराज पहुंचे थे, जिस दौरान उन्होंने यह बयान दिए।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि सरकार किसान विरोधी है. जिस दाम में टाटा, बिरला गाड़ियों में पेट्रोल भरवाते हैं, उस दाम में किसान के ट्रैक्टर में डीजल भरता है. दो गुजराती देश चला रहे हैं और दो गुजराती देश लूट रहे हैं. अडानी-अंबानी के खेल की वजह से सरसों का तेल 220 हो गया है. अगर अडानी दो डंडे खाएं तो तेल सस्ता हो जाएगा।

आपको बता दे कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी भाजपा सरकार तीखा हमला करते हुए कहा कि यह सरकार झूठ बोलने वाली सरकार है. उत्तर प्रदेश सरकार ने इतना ज्यादा वैट और टैक्स लगा रखा है, जिससे मंहगाई बढ़ गई है. उन्होंने कहा कि 10 तारीख का सूरज तो भाजपा राज में निकलेगा, लेकिन अस्त होते ही सरकार का अंत हो जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें