ओमसन पब्लिक स्कूल में मनाया संविधान दिवस, बच्चों को दिलाई संविधान की शपथ

भास्कर समाचार सेवा

मुरादनगर। ओम सन पब्लिक स्कूल में ‘संविधान दिवस’ का आयोजन किया गया | कक्षा नर्सरी से कक्षा बारह तक के बच्चो ने संविधान के प्रति हृदय से सम्मान प्रकट करते हुए अपने भाव व देश के प्रति जज्बा विभिन्न प्रकार की एक्टिविटी में भाग लेकर किया | स्कूल में उपस्थित छात्रों, अध्यापकों एवं कर्मचारियों ने संविधान की गरिमा व महत्ता को स्वीकार करते हुए उसके प्रति अपनी निष्ठा व्यक्त करते हुए यह शपथ ग्रहण की कि हम अपने संविधान की संप्रभुता एवं गरिमा को बनाये रखने के लिए हमेशा वचनबद्ध रहेंगे । कक्षा नर्सरी के नन्हे मुन्ने बच्चों ने फाइंड द लेटर एक्टिविटी में भाग लेकर अपनी प्रतिभा को प्रकट किया। नन्हे मुन्ने बच्चों को पौष्टिक भोजन की ओर प्रेरित करने के लिए कक्षा दो के लिए सैलेड डेकोरेशन एक्टिविटी कराई गई । जिसमें बच्चों ने सुन्दर आकृतियां बनाइ । कक्षा एक की एक्टिविटी स्पैलिंग क्विज कराई जिसमें बच्चों ने अपनी बौद्धिक क्षमता प्रकट की। कक्षा तीन, चार व पांच के बच्चों ने स्पीच एक्टिविटी में भाग लेकर अपनी वाचन क्षमता का अद्भुत प्रदर्शन किया | कक्षा छह से आठ तक के बच्चो ने वाद-विवाद एक्टिविटी में भाग लेकर अपनी तर्कक्षमता को रोचक ढंग से प्रस्तुत किया। कक्षा 9 से 12 तक के बच्चों ने ‘टॉक शो’ एक्टिविटी में भाग लिया । इसमें तेजस्वी, आस्था मीणा, अनाया, आयुष्मान, शगुन, तन्मय, अक्षित पाल, अविषा, अर्शिता, माही, जय, आरिज खान, स्पर्श, वैष्णवी, सुशांक, गार्गी, वंशिका, निधि, शुभ त्यागी का प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ रहा । इस अवसर पर सभी बच्चो के साथ समस्त स्टाफ उपस्थित रहा ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन