पीएनबी शाखा में एक सप्ताह से कनेक्टिविटी न होने से उपभोक्ताओं में आक्रोश

शहजाद अंसारी
बिजनौर। पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में लगभग एक सप्ताह से कनेक्टिविटी न आने के कारण क्षेत्र के किसानों अन्य बैंक उपभोक्ताओं का लेन-देन न होने के कारण नाराज किसानों ने भारतीय किसान यूनियन( भानु) गुट के जिला उपाध्यक्ष नरेश प्रधान के नेतृत्व में बैंक की तालाबंदी कर धरना प्रदर्शन किया।
जानकारी के अनुसार
नगीना तहसील शादीपुर स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में लगभग 1 सप्ताह से कनेक्टिविटी न आने के कारण बैक उपभोक्ताओ का लेनदेन नहीं हो पा रहा है। जिससे क्षेत्रवासियों को आर्थिक परेशानी का दंश झेलना पड़ा रहा है। उपभोक्ताओं की समस्या के समाधान के लिए भारतीय किसान यूनियन( भानू )गुट के जिला उपाध्यक्ष चौधरी नरेश प्रधान के नेतृत्व में बैंक में तालाबंदी कर धरना प्रदर्शन किया। इस अवसर पर संगठन के जिला उपाध्यक्ष नरेश प्रधान, कोषाध्यक्ष हमीदुल्लाह, वीर सिंह, मुकेश त्यागी, छोटे सिंह, ओमपाल सिंह, नईम अहमद, तेजपाल सिंह सहित सैकड़ों किसान उपभोक्ता उपस्थित थे। इस संबंध में शाखा प्रबंधक योगेंद्र कुमार शर्मा का कहना है इस समस्या के समाधान के लिए टेक्नीशियन केंद्र पर  कार्य कर रहा है इस समस्या का शीघ्र समाधान कर लिया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

पीएम-सीएम की जय जयकार से गूंजी बरेली की फिजा

बड़ी खबर, उत्तरप्रदेश, लोकसभा चुनाव

अपना शहर चुनें