कोरोनाः का बढ़ा कहर : गुजरात में 55 नए मरीजों में 50 अकेले अहमदाबाद के, नए इलाकों में भी फैला वायरस

अहमदाबाद । गुजरात में कोरोना वायरस का खतरा दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। राज्य में एक रात में कोरोना पॉजिटिव के 55 नए मामले सामने आने पर राज्य सरकार की चिंता बढ़ गयी है। इनमें 50 मामले केवल हॉटस्पॉट बने अहमदाबाद के हैं। पुराने अहमदाबाद के लोगों के महानगर पालिका के गहन परीक्षण कराने पर पॉजिटिव मामलों की वास्तविक संख्या अब सामने आ रही है। अभी और कई पॉजिटिव मामले सामने आने की संभावना है।

गुरुवार को सामने आये आंकड़े सामने आने से स्थानीय ट्रांसमिशन के मामले खतरनाक रूप से बढ़ रहे हैं। गुजरात में अब तक 241 सकारात्मक मामलों में से 176 स्थानीय ट्रांसमिशन के मामले हैं । अब बच्चों में भी कोरोनरी-पॉजिटिव लक्षण देखे जा रहे हैं। गुरुवार की सुबह जिन 55 लोगों की पाॅजिटिव रिपोर्ट आई है, उनमें 50 मामले केवल अहमदाबाद, दो सूरत और एक-एक दाहोद, आनंद और छोटाउदेपुर में दर्ज किए गए हैं। इसके अलावा आज एक व्यक्ति की मौत हो गई है। प्रशासन का मानना है कि गुजरात में तब्लीगी जमात के कारण संक्रमण के मामले बढ़े हैं। चूंकि हॉटस्पॉट घनी आबादी वाला है, ऐसे में संक्रमण में वृद्धि हुई है और आने वाले दिनों में इन क्षेत्रों में सकारात्मक मामले बढ़ सकते हैं।

सूरत के सुल्तानिया जिमखाना इलाके में रहने वाले एक 68 वर्षीय पुरुष की देर रात कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जबकि इस व्यक्ति में कोरोना के कोई लक्षण नहीं थे। लेकिन कोरोना पॉजिटिव एहसान पठान की मौत के बाद एक सामुदायिक परीक्षण किया गया। उसमें उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। गुजरात में यह पहला मामला है कि मरीज में पहले से कोई लक्षण नहीं दिखाई दिये फिर भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जबकि छोटाउदेपुर जिले के बोडेली में एक कोरोनर बुजुर्ग की दो वर्षीय पोती की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है। इस बीच, दाहोद में अपने परिवार के साथ इंदौर की 9 वर्षीय एक लड़की की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।

बुधवार को आंकड़ा था 186
आपको बता दें कि गुजरात (Gujarat) में बुधवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) के 11 नए मामले आए थे। बुधवार को यहां पर मरीजों की कुल संख्या 186 थी। बुधवार को जो नए मामले सामने आए थे, उनमें छह वडोदरा (Vadodara), चार भावनगर (Bhavnagar) से तथा एक सूरत (Surat) में दर्ज हुआ था। अधिकारियों ने बताया कि अभी तक राज्य में 16 मरीजों की मौत हो चुकी है और 25 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। 145 लोग अब भी संक्रमित हैं। इनमें से दो मरीज वेंटीलेटर पर हैं तथा उनकी हालत गंभीर है।

44 इलाके पूरी तरह सील
भीड़भाड़ वाले इलाकों में वायरस (Coronavirus) से रोकथाम योजना के तहत राज्य सरकार ने अब तक पांच शहरों अहमदाबाद (Ahmedabad) (28), राजकोट (Rajkot) (7), भावनगर (Bhavnagar) (5), सूरत (Surat) (2) और वडोदरा (Vadodara) (2) में कुल 44 स्थानों की पहचान की है। इन स्थानों के 99,121 व्यक्तियों पर निगरानी रखी जा रही है। संदिग्ध मामलों की गहन जांच के साथ इन क्षेत्रों में पूर्ण लॉकडाउन (Lockdown) लागू कर दिया गया है।