कोरोना का कहर, बाजार में हहाकार, सेंसेक्स –निफ्टी में बड़ी गिरावट

मुम्बई ।कोरोना वायरस का कहर वैश्विक बाजार से लेकर घरेलू शेयर बाजार पर शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में स्पष्ट दिखा। सेंसेक्स और निफ्टी की शुरुआत बड़ी गिरावट के साथ हुई है। मिड और स्मॉलकैप शेयरों में भी भारी बिकवाली नजर आ रही है।

बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.85 प्रतिशत और स्मॉलकैप इंडेक्स 1.10 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। तेल-गैस शेयरों कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे हैं। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 3.5 प्रतिशत की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है।

शुरुआती कारोबार में चौतरफा बिकवाली दिख रही है। बैंक निफ्टी 4.29 प्रतिशत टूटकर 27,578.40 के आसपास दिख रहा है। निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 2.97 प्रतिशत, फाइनेंशियल सर्विसेज इंडेक्स 3.64 प्रतिशत, एफएमसीजी इंडेक्स में 1.60 प्रतिशत, आईटी इंडेक्स में 1.90 प्रतिशत, मीडिया इंडेक्स में 4.5 प्रतिशत, मेटल इंडेक्स में 4.2 प्रतिशत, फार्मा इंडेक्स में 2.2 प्रतिशत और रियल्टी इंडेक्स में 3.7 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिल रही है।

सुबह 10 बजे बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 31 शेयरों वाले संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1066.64 अंक यानी 2.77 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 37,403.97 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला सूचकांक निफ्टी 322.30 यानी 2.87 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 10,946.70 अंक के आसपास कारोबार कर रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक