कोरोना धीरे-धीरे पकड़ रहा अपनी रफ्तार, दिल्ली संग इन राज्यों में मिले पॉजिटिव केस

देश में कोरोना ने एक बार फिर डराना शुरू कर दिया है। कुछ राज्यों में कोरोना संक्रमण मामले तेजी से बढ़ रहे है। देश की राजधानी दिल्ली, उत्तर प्रदेश मुंबई में कोविड-19 के मामले फिर बढ़ने लगे हैं। इसी बीच कोरोना के नए XE वैरिएंट को लेकर भी लोगों के मन में खौफ है। देश में साप्ताहिक कोविड मामलों में 35 फीसदी का उछाल आया है। इस बार बड़ों के साथ बच्चों में भी बड़ी संख्या कोरोना संक्रमित मिले है। कोरोना केस में वृद्धि के बाद भी जो राहत की बात है, वह यह कि देश में कोरोना वायरस से होने वाली मौतों में लगातार गिरावट जारी है।

यूपी-महाराष्ट्र में कोरोना के नए मामले

बीते कुछ दिनों में दिल्ली, हरियाणा, यूपी और महाराष्ट्र में कोरोना के नए मामले में तेजी फैल रहे है। इनके नजदीकी राज्यों में भी संक्रमण में वृद्धि हुई है। एक रिपोर्ट के अनुसार पिछले एक सप्ताह में कोरोना पॉजिटिव की संख्या में 35% की वृद्धि दर्ज की गई है।

दिल्ली में दर्ज किये गये 517 केस

देश की राजधानी दिल्ली में रविवार को कोरोना के 517 नए मामले दर्ज किए गए। इसके साथ पॉजिटिविटी रेट 4.21 प्रतिशत पर पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, बीते एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण से रविवार को किसी की मौत नहीं हुई है। फिलहाल शहर में 1518 सक्रिय मामले हैं।

महाराष्ट्र में बढ़ने लगा मौत का आंकड़ा

महाराष्ट्र में भी तेजी से कोरोना फैल रहा है। रविवार को 127 नए संक्रमण के मामले सामने आए है। एक दिन पहले यहां 98 नए मामलें थे। महाराष्ट्र में कोरोना से मौतों के मामले में भी वृद्धि देखी जा रही है। अप्रैल महीने में महाराष्ट्र में अब तक कोरोना से 44 मौतें हो चुकी हैं, जिसमें 3 मौतें मुंबई में हुई हैं।

यूपी में मिला 135 नए केस

यूपी में भी कोविड—19 के मामले तेजी से बढ़ रहे है। गाजियाबाद और गौतमबुद्धनगर जिले सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित हैं। एक दिन में प्रदेश में कोरोना के 135 नए मामले सामने आए है। इस दौरान 31 मरीज ठीक होकर घर लौट गए।

राजस्थान में बढ़ रहे मामले

राजस्थान में रविवार को कोरोना के 9 नए मामले दर्ज किए गए हैं। चिकित्सा विभाग के मुताबिक नए मामलो में जयपुर से 8 और बीकानेर से एक मामला दर्ज किया गया है।

पंजाब-हरियाणा के जाने हाल

पंजाब और हरियाणा में कोरोना संक्रमण के मामलों का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। हरियाणा में पिछले 24 घंटे में 191 नए मामले दर्ज किए गए हैं। सबसे ज्यादा गुरुग्राम में 157 मामले आए वहीं फरीदाबाद में 32 नए मामले दर्ज किए गए। वहीं पंजाब में कोरोना फिलहाल काबू में है। यहा पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 8 मामले दर्ज किए गए हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें