देश का सबसे बड़ा एम्स अस्पताल राजेंद्र प्रसाद आई सेंटर मना रहा 55वां स्थापना दिवस

नई दिल्ली : देश का सबसे बड़े एम्स अस्पताल का राजेंद्र प्रसाद आई सेंटर 55वां स्थापना दिवस मना रहा है. आंखों के मामलों में देश का प्रमुख हॉस्पिटल राजेंद्र प्रसाद आई सेंटर माना जाता है. 55वें स्थापना दिवस पर दिल्ली के एम्स अस्पताल के जवाहरलाल नेहरू ऑडिटोरियम में एक प्रोग्राम का आयोजन किया गया. जिसमें आंखों की देखभाल के प्रति लोगों को जागरूक किया गया.

आरपी सेंटर के चीफ डॉक्टर जेएस तितियाल ने बताया कि हमें खुशी है कि आज हम 55वां स्थापना दिवस मना रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने बताया कि हड़ताल के दौरान काफी परेशानी हुई थी. लोग इलाज नहीं करा पा रहे थे, लेकिन उस वक्त भी राजेंद्र प्रसाद आई सेंटर में लोगों की आंखों का इलाज किया जा रहा था.

इस नेत्र विज्ञान केंद्र का नाम भारत के पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद के नाम पर रखा गया है. डॉ.आरपीसी नेत्र विज्ञान केंद्र की स्थापना साल 1967 में की गई थी. जिसका मकसद नेत्र विज्ञान के क्षेत्र में बेहतर स्वास्थ्य देखभाल और शिक्षा प्रदान करना है.

एम्स भारत के सर्वश्रेष्ठ सरकारी लेसिक अस्पतालों में से एक है. इस अस्पताल में नैदानिक प्रयोगशालाएं, मरीजों के लिए सेवाएं, आपातकालीन सेवाएं, जांच प्रयोगशालाएं और राष्ट्रीय आई बैंक जैसी कई तरह की सेवाएं प्रदान की जाती हैं.

एम्स में अपॉइंटमेंट बुक करना मरीजों के लिए पहले से ज़्यादा आसान हो गया है. पेशेंट पोर्टल का इस्तेमाल करके मरीज बहुत आसानी से ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं. इस अस्पताल का मकसद चिकित्सा शिक्षा के लिए मानव संसाधन का विस्तार, मरीजों की देखभाल और आंखों की समस्याओं का समाधान ढूंढ़ने के लिए रिसर्च करना है.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें