सीतापुर के बिसवां में लगेगा गोबर गैस संयत्र

बिसवां-सीतापुर। प्रयागराज से विधानसभा पहुंचे सिद्धार्थनाथ सिंह योगी सरकार के पहले कार्यकाल में स्वास्थ्य मंत्री पद का दायित्व संभाल चुके हैं। आज अपने पैतृक निवास बिसवां पहुंचे जहां नगर के तमाम लोगों से मुलाकात करने के साथ अधिकारियों से भी बात की। पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह अपने पूर्वजों के द्वारा स्थापित पत्थर शिवाला में भगवान शिव की पूजा अर्चना के बाद पत्रकारों से कहा कि सरकार अपराध को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है। किसी भी कीमत पर अपराध बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रदेश में माफिया राज का समूल खात्मा किया जा रहा है। अपराध से अर्जित संपत्ति पर बुलडोजर चल रहा है।

बिसवां सिथत पत्थर शिवाला पहुंचे पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने जनता से किया वादा

वहीं बिसवां नगर को स्वच्छ बनाने की दिशा में नगर वासियों और अधिकारियों से वार्ता करते हुए गोबर गैस संयंत्र के लाभ पर विशेष रूप से चर्चा की। उन्होंने कहा कि आप लोग जमीन उपलब्ध कराएं, हम बिसवां में गोबर गैस संयंत्र लगाने में सरकार से सहयोग दिलाएंगे। इससे लोगों को उजाले के लिए सस्ती गैस मिलेगी। स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को रोजगार मिलेगा। नगर में स्वक्षता साफ-सफाई बढ़ेगी।

पशुओं की उपयोगिता के साथ खेतों के लिए सस्ती और उपजाऊ गोबर की खाद मिलेगी। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी पीएल मौर्य, तहसीलदार अविचल प्रताप सिंह, समाजसेवी मोहित जायसवाल, रोहित नाथ सिंह, सलिल सेठ, अमित जायसवाल, आशीष गुप्ता, पप्पू सिंह, बादल मौर्य, शिवकुमार गुप्ता, अंशू रस्तोगी, राजकुमार जैन (बज) आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

पीएम-सीएम की जय जयकार से गूंजी बरेली की फिजा

बड़ी खबर, उत्तरप्रदेश, लोकसभा चुनाव

अपना शहर चुनें