VIDEO : वर्ल्‍ड कप से पहले विवादों में पाकिस्तान टीम, कैच को लेकर पकड़ी गयी बेईमानी

 

hasan ali

आईपीएल के बाद अब वर्ल्ड कप  का लोगो पर नशा चढ़ने वाला है. बता दे पाक की टीम इंग्‍लैंड दौरे पर पहुंच चुकी है और यहाँ उसने अभ्‍यास मैच खेलने भी शुरू कर दिए हैं. बताते चले क्रिकेट अनिश्चितताओं से भरा एक खेल हैं काैन से पल में क्या हो जाए, कहा नहीं जा सकता है मैच के दाैरान कई बार ऐसी घटनाएं घट जाती हैं जो क्रिकेट फैंस के लिए भूलाना मुश्किल हो जाती हैं. ऐसा ही कुछ देखने को मिला बता दे रविवार को कैंट के खिलाफ पाकिस्‍तान ने पहला अभ्‍यास मैच खेला और 100 रन से जीत दर्ज की.

लेकिन इस मैच के दौरान एक विवाद भी हो गया और इसके बाद से सरफराज अहमद की कप्‍तानी वाली पाकिस्‍तान टीम सवालों के घेरे में हैं. विवाद हुआ तेज गेंदबाज हसन अली के अपनी ही गेंद पर लिए गए संदिग्‍ध कैच को लेकर. पाकिस्‍तान का दावा है कि कैच सही था जबकि कैंट टीम का कहना है कि अली के जश्‍न मनाने के दौरान कैच हाथ से निकल गया था.  इस मैच में भले ही पाकिस्तान ने बाजी मार ली, लेकिन खिलाड़ियों ने बता दिया की वह बेईमानी करने में किसी पीछे नहीं है.

बताते चले मामला कुछ ऐस कि तेज पाक के गेंदबाज हसन अली की गेंद पर कैंट के बल्‍लेबाज एलेक्‍स ब्‍लेक ने शॉट मारना चाहा लेकिन गेंद बल्‍ले का किनारा लेकर हवा में उछल गई. अली आराम से कैच लेने के लिए खड़े थे  उन्होंने कैच लपका भी लेकिन बड़ी ही जल्दी उनके हाथ से गेंद छूटकर नीचे गिर गई. इस पर अली ने खुद ही इस कैच को लपका लेकिन गेंद उनके हाथ में कुछ देर ही रही और वह नीचे गिर गई.  ब्‍लैक ने देखा कि उनका कैच पकड़ लिया गया है और वे ड्रेसिंग रूम की ओर रवाना हो गए, लेकिन पीछे से उनके साथी बल्‍लेबाज ओली रोबिनसन ने कैच छूटने का दावा और ब्‍लैक को रोकने का प्रयास किया.  लेकिन अंपायर उनकी बात से सहमत नहीं दिखे. उन्‍होंने एलेक्‍स ब्‍लैक को आउट करार दिया. वे 89 रन बनाकर वापस गए.

आईसीसी के वनडे मैच के नियम 33.3 के अनुसार एक कैच तभी पूरा माना जाता है जब एक फील्डर गेंद और खुद पर पूरी तरह से नियंत्रण कर लेता है.

बता दें कि हसन अली का विकेट लेने का जश्‍न मनाने का तरीका पहले भी सुर्खियां बटोर चुका है. पिछले साल जिम्‍बाब्‍वे के खिलाफ इस जश्‍न के दौरान उनके कंधे में चोट आ गई थी.

वहीं अभ्‍यास मैच में पाकिस्‍तान ने इमाद वसीम के नाबाद शतक 117 रन के सहारे 7 विकेट पर 358 रन का स्‍कोर खड़ा किया. इमाद ने 13 चौके और चार छक्‍के उड़ाए. वहीं हारिस सोहैल ने 75 और फखर जमान ने 76 रन की पारी खेली.

pakistan cricket team, hasan ali catch, pakistan kent match, pakistan tour of england, pakistan cricket controversy, पाकिस्‍तान क्रिकेट, हसन अली कैच

हसन अली पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम के अहम सदस्‍य हैं.

पाकिस्‍तान के स्‍कोर के जवाब में कैंट की टीम 45 ओवर में 258 रन पर सिमट गई. पाकिस्‍तान के बाएं हाथ के फिरकी गेंदबाज इमरान कय्यूम ने 45 रन देकर चार विकेट झटके.
पाकिस्‍तान पहली टीम है जो वर्ल्‍ड कप के लिए इंग्‍लैंड पहुंच चुकी है. वर्ल्‍ड कप से पहले वह मेजबान टीम के खिलाफ एक टी20 और 5 वनडे की सीरीज खेलेगी.

अली ने यूं की चालाकी

अली ने देखा कि बल्लेबाज पवेलियन की ओर लाैट रहा है तो उन्होंने गेंद नीचे गिरने के बावजूद जश्न मनाना शुरू कर दिया. ब्लेक ने इस मैच में 48 गेंदों में 89 रनों की बेहतरीन पारी खेली. उनकी इस पारी में 6 छक्के और 6 चौके लगाए. अभ्यास मैचों में इंटरनेशनल मैचों की तरह रीप्ले नहीं होता और इसी वजह से अंपायर ने उन्हें आउट करार दिया. बता दें कि विश्व कप की शुरूआत 30 मई से हो रही है. इससे पहले पाकिस्तान ने अभ्यास मैच में कैंट को 100 रन से हराया. पाकिस्तान ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 358 रन बनाए थे. केंट के सामने यह बड़ा स्कोर था और उनकी टीम 45वें ओवर में 258 रनों पर आउट हो गई.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें