लखनऊ : केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवान ने गोली मारकर की आत्महत्या

लखनऊ। जिले के सरोजनीनगर स्थित केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के कैम्प कार्यालय में जवान मनजिंदर सिंह ने शुक्रवार की सुबह अपनी पिस्टल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। इससे दो माह पूर्व भी इसी तरह से जवान अरविन्द कुमार सिंह की इसी कार्यालय में संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी थी। सुबह के समय सीआरपीएफ के कैम्प कार्यालय में वाशरमैन पद पर तैनात मनजिंदर सिंह की पिस्टल से गोली चलने की आवाज सुनकर सभी सीआरपीएफ जवान उधर की ओर भागे और वहां पहुंचकर मनजिंदर को खून से लथपथ देखकर विभागीय अस्पताल ले गये। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इसके बाद स्थानीय थाने की पुलिस ने मृतक जवान के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सरोजनीनगर थाने की पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस को घटना में प्रयुक्त पिस्टल बरामद कर लिया है। पिस्टल से चले खोखे गार्ड रूम में पड़े मिले हैं, चार कारतूस जिंदा अवस्था में मिले है और एक कारतूस रायफल में फंसा मिला है। प्रथम दृष्टया पुलिस पूरी घटनाक्रम को आत्महत्या से जोड़कर देख रही है।

पुलिस का मानना कि आत्महत्या के लिए कई राउण्ड फायर किया गया है। जब सिर पर लगी गोली से मनजिंदर की मौत हो गयी। फिलहाल पोस्टमार्टम रिर्पोट के आने के बाद ही कुछ स्थिति स्पष्ट होगी।

ये है पूरा मामला 
मामला सरोजनीनगर स्थित सीआरपीएफ के ग्रुप सेंटर का है। यहां सिपाही (वॉशरमैन) मनजिंदर सिंह ने सेंटर में ही तैनात गार्ड विजय कुमार लांबा की सर्विस नाइन एमएम पिस्टल से खुद को गोली मार ली। फायर की आवाज सुनकर परिसर में खलबली मच गई। भागते हुए मौके पर पहुंचे सीआरपीएफ जवानों ने पुलिस कंट्रोल रूम सूचना देने के साथ ही आननफानन में परिसर स्थित विभागीय अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के मुताबिक, वॉशरमैन मनजिंदर सिंह यूनिट नंबर 224 की बैरक नंबर तीन में रहता था। जवान ने अपने साथी की पिस्टल से खुद को गोली मारी है। उसके सिर पर गोली लगने से मौत हुई है।

गार्ड रूम में पड़े मिले पिस्टल के खोखे
पुलिस को छानबीन के दौरान घटना में प्रयुक्त पिस्टल के खोखे गार्ड रूम में पड़े मिले। मैगजीन में चार जिंदा कारतूस और एक कारतूस रायफल के चेंबर में फंसा मिला। पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिए हैं। फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। उधर, सीआरपीएफ के अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं। ।

अमृतसर का रहने वाला था जवान 
पंजाब अमृतसर के रहने वाले मनजिंदर सिंह की उम्र करीब 32 वर्ष थी। कमांडर लाल प्रताप सिंह ने बताया कि मौत के स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल सका है। परिवारीजनों से बात की जा रही है मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। फॉरेंसिक टीम ने पिस्टल को जांच के लिए अपने कब्जे में लिया है।

इससे पहले भी हुई थी ऐसी घटना 
लखनऊ में सीआरपीएफ के ग्रुप सेंटर में जवानों की आत्महत्या का सिलसिला जारी है। बता दें, इससे पहले भी 25 अगस्त को इसी सेंटर में मेरठ निवासी जवान अरविंद कुमार सिंह की संदिग्ध हालत में मौत हो गई थी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें