बरेली में हुआ साइबर क्राइम थाने का उद्घाटन

इमरान खान

बरेली । क्राइम को लगाम लगाने के लिए बरेली में खोला गया साइबर क्राइम थाना, ताकि पब्लिक को इस क्राइम से निजाद मिल सकें। साइबर क्राइम थाने का उद्घाटन ए०डी०जी० अविनाश चंद्र के द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन बरेली के नवनिर्मित भवन में बरेली परिक्षेत्रीय साइबर क्राइम पुलिस थाने का उद्घाटन किया गया।इस मौके पर डीआईजी राजेश कुमार पांडेय, एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय, एसपी सिटी रविन्द्र कुमार, एस पी क्राइम रमेश कुमार भारती,व अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे। गौरतलब है कि इन दिनों साइबर क्राइम की बारदते दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही जिसे रोकने के लिए बरेली पुलिस प्रशासन ने इसकी पहल की है।

साथ ही इस भागदौड़ भरे जीवन व्यक्ति के पास समय की कमी व पुलिसकर्मियों के ख़राब व्यहवार के कारण पीड़ित पुलिस थाने में जाकर रिपोर्ट दर्ज कराने से कतराता था जिसके कारण ना जाने कितने लोगों इंसाफ नही मिल पाता था, इन्हीं सभी बातों को ध्यान में रखते हुए साइबर क्राइम थाने की शुरुआत की गई है। जहाँ पर बरेली रेंज के चारों जिले- बरेली, बदायूँ, शाहजहांपुर, पीलीभीत की शिकायत पीड़ित व्यक्ति द्वारा दर्ज करा सकेंगे।शिकायत दर्ज होने के बाद साइबर क्राइम थाना प्रभारी अधिकारी द्वारा निर्धारित समय में निस्तारण करने का पूरा प्रयास किया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें