कोलकाता । घातक चक्रवाती तूफान ‘फानी’ को लेकर एक मई की सुबह के समय ही मौसम विभाग ने पश्चिम बंगाल और ओडिशा के लिए अलर्ट जारी कर दिया था। उड़ीसा में उसी समय से आपदा और राहत के लिए लोगों की निकासी का काम शुरू कर दिया था लेकिन आपदा प्रबंधन को लेकर बंगाल सरकार लापरवाह रही है। दरअसल एक मई को मौसम विभाग और आपदा प्रबंधन की ओर से जारी की गई विज्ञप्ति में कहा गया था कि पश्चिम बंगाल में थी कम से कम 115 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं जो समुद्र तटीय इलाके में जानमाल के लिए काफी नुकसानदायक साबित होंगी।
ऐसे में सरकार को तत्काल तटीय क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का काम शुरू कर दिया जाना चाहिए लेकिन एक मई को सारा दिन राज्य सरकार इस मामले में शिथिल बनी रही और दो मई को शाम तक राज्य सचिवालय में इसे लेकर कई दौर की बैठक हुई जिसके बाद मुख्य सचिव मलय दे ने एक विज्ञप्ति जारी कर अलर्ट से संबंधित कार्रवाई की खानापूर्ति की है। उसमें राज्य सरकार ने समुद्र तटीय इलाकों में मिट्टी के घरों और कमजोर घरों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित जगहों पर चले जाने को कहा है लेकिन कायदे से आपदा प्रबंधन विभाग ने स्पष्ट किया है कि राज्य प्रशासन को क्षेत्रों में तत्परता से जुटकर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाना होगा।
Have a look at the system. Video courtesy https://t.co/oRhiwPLN3U pic.twitter.com/zAhvolrEF2
— SpokespersonNavy (@indiannavy) May 2, 2019
मौसम विभाग के मुताबिक तीन मई को पश्चिम बंगाल में तूफान और बारिश शुरू हो जाएगा लेकिन अभी तक आधिकारिक तौर पर राज्य प्रशासन ने उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, झाड़ग्राम जैसे समुद्र तटीय क्षेत्रों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने की शुरुआत नहीं की है। यह लापरवाही विशेष रूप से तब है जब आज शाम 5.30 फानी पुरी के बमुश्किल 275 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम में बजे तक 225 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से अंदर की ओर बढ़ रहा है।
फानी से निपटने को कोलकाता पुलिस ने बनाया कंट्रोल रूम
कोलकाता । बंगाल की खाड़ी में बना समुद्री चक्रवाती तूफान ‘फानी’ के प्रतिकूल प्रभाव के मद्देनजर कोलकाता पुलिस ने कंट्रोल रूम बनाया है।
शुक्रवार को पुलिस ने एक संदेश जारी कर शहर में कंट्रोल रूम बनाने की जानकारी दी है। यह कंट्रोल रूम छह मई तक काम करेगा। संदेश के अनुसार पुलिस उपायुक्त रैंक के अधिकारियों की तैनाती समय-समय पर होगी। इसके अलावा कंट्रोल रूम में कोलकाता नगर निगम, राज्य लोक निर्माण विभाग, अग्निशमन विभाग और अन्य जरूरी सरकारी परिसेवाओं के अधिकारी भी मौजूद होंगे। कोलकाता पुलिस की आपदा प्रबंधन टीम और अन्य संबंधित विभागों को भी अलर्ट पर रखा गया है।
पुलिस प्रशासन ने आम लोगों से अपील की है कि चक्रवात के समय घबराएं नहीं बल्कि किसी भी तरह की आपातकालीन परिस्थिति में कंट्रोल रूम के हेल्पलाइन नंबर पर 03322143024/ 22143230/ 22141310 पर तत्काल फोन करें। इसके अलावा डायल-100 और एक अन्य मोबाइल नंबर पर 9432610444 व्हाट्सएप मैसेज का उपयोग कर सकते हैं।
देखे 10 खतरनाक विडियो
#WATCH Rain and strong winds hit Bhubaneswar as #FANI cyclone hits Puri coast with wind speed of above 175km/per hour. pic.twitter.com/QZYkk1EALI
— ANI (@ANI) May 3, 2019
#WATCH #CycloneFani hits Puri in Odisha. pic.twitter.com/X0HlYrS0rf
— ANI (@ANI) May 3, 2019
#WATCH Odisha: Strong winds and rainfall hit Puri. #CycloneFani is expected to make a landfall in Puri district today. Visuals from near Puri Beach. pic.twitter.com/Wc9i851CNY
— ANI (@ANI) May 3, 2019
The process of landfall of #CycloneFani has begun ..extremely high wind speed ..heavy rain ..the harrowing sound ..reminds me of 1999 Supercyclone
With folded hands I pray to Lord Almighty Jaganath ji to give us the strength to endure this🙏 pic.twitter.com/BXkdNQlULm— Sambit Patra (@sambitswaraj) May 3, 2019
As landfall impact of #CycloneFani hits Puri, here's how it feels on the ground.
Video courtesy @PIBBhubaneswar pic.twitter.com/WNDWgoXtmP
— PIB India (@PIB_India) May 3, 2019
#CycloneFani @BBSRBuzz
Visuals from Puri. Keep Praying. #JayJagannath pic.twitter.com/f8DmJyakOw— Asit Mohanty – ଅସିତ ମହାନ୍ତି (@Asit5) May 3, 2019
Speed thrills but kills. #CycloneFani pic.twitter.com/FRdnX7COD3
— Nishant (@NishantMaher) May 3, 2019
The fiery #CycloneFani blows through Puripic.twitter.com/tf5VlwHoCu
— PIB India (@PIB_India) May 3, 2019
#CycloneFani #Puri pic.twitter.com/ygGMAvNbf3
— Rajesh Gupta (@rajesh29feb) May 3, 2019
