
– तमंचा और कारतूस किए बरामद, जेल भेजा गया
मैनपुरी- एसपी अजय कुमार पांडेय के निर्देशन में अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के क्रम में दन्नाहार पुलिस ने मुखविर की की सूचना पर मुठभेड़ के दौरान हिस्ट्रीशीटर अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जिसके कब्जे से पुलिस ने मुठभेड़ में प्रयोग तमंचा और कारतूस बरामद किए है। जिसे लिखापढ़ी के बाद जेल भेज दिया गया है।
दन्नाहार थाना इंस्पेक्टर ओमहरि बाजपेई ने पुलिस फोर्स के साथ मुखविर की सूचना पर गांव सथिनी के पास जंगलांे के पास एक्टिवा गाड़ी लेकर खड़े हिस्ट्रीशीटर अपराधी सोनू उर्फ अनिल पुत्र रामदास निवासी नई बस्ती पुखरा थाना दन्नाहार को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। जिसके कब्जे से पुलिस ने पुलिस पर फायरिंग करने में प्रयोग तमंचा और कारतूस बरामद किए है। इंस्पेक्टर ओमहरि बाजपेई ने बताया कि अपराधी सोनू पर संगीन धाराओं में लगभग एक दर्जन मुकदमें पंजीकृत है।
मैनपुरी से प्रवीण पाण्डेय की रिपोर्ट