दयानंद सरस्वती की जयंती को धूमधाम से मनाया

ऋषि दयानंद सरस्वती जी ने नारी उत्थान के लिए अनेकों कार्य किए: अजयवीर सिंह

भास्कर समाचार सेवा
नजीबाबाद। आर्य सुगंध संस्थान में राष्ट्र ऋषि महर्षि दयानंद सरस्वती जी की जयंती को बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर संस्थान में एक विशाल हवन का आयोजन किया गया। जिसमें संस्थान वासी सभी बच्चों ने, बड़ों ने, बुजुर्गों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। ऋषि दयानंद के आदर्शों पर चलने का सभी ने संकल्प लिया। बच्चों ने प्यारे-प्यारे ऋषि दयानंद जी के भजन प्रस्तुत किए। सभी ने हवन में आहुति दी। संस्थापक अजयवीर सिंह ने बताया ऋषि दयानंद सरस्वती जी ने नारी उत्थान के लिए अनेकों कार्य किए हैं। जिन्हे राष्ट्र भूल नहीं सकता है। नारी शिक्षा पर विशेष जोर महर्षि दयानंद जी ने दिया। ऋषि ने ही आजादी का बिगुल बजाया था। आज के हवन में आशा रजा शामिल हुई एवम आहुति दी। दयानंद जी के विषय में भी बच्चों को अच्छी-अच्छी बातें बताई ।इसी अवसर पर महर्षि दयानंद इंटर कॉलेज मूसेपुर के छात्र-छात्राओं को विदाई दी गई।समस्त स्टाफ वेदिका,सायबा, नेहा, सोनम, अशोक उपस्थित रहे। प्रधानाचार्या गर्जना आर्या, कुलदीप सूरी, श्रीमती प्रभा सूरी, वैद्य ओमप्रकाश शर्मा भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर प्रबंधक कमलेश आर्य ने बच्चों को जीवन की बहुमूल्य बातें बताई, ऋषि दयानंद के आदर्शों पर चलने के लिए प्रेरित किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें