परिक्रमा मार्ग के समीप बाग में पड़ा मिला वृद्ध का शव, पुलिस जांच में जुटी

भास्कर समाचार सेवा

वृंदावन । मंगलवार की सुबह कोतवाली पुलिस को सूचना मिली की एक वृद्ध मृत अवस्था में दल्लान बाग की बाउल बाउंड्री के अंदर पड़ा हुआ है। जोकि अनजान प्रतीत हो रहा है।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब जामा तलाशी की तो उसके पास से राम कृष्ण अस्पताल के पर्चे व विद्युत संयोजन बिल की रसीद मिली। जिससे उसकी पहचान टटिया स्थान धोवी घाट स्थित केशव नगर निवासी ताराचंद उम्र करीब 76 वर्ष के रूप में हुई।
जिसकी सूचना पुलिस ने कागजी दस्तावेजों के आधार पर फोन से उसके परिजनों को दे दी। सूचना पहुंची उसकी पुत्र बधु आशा की पहचान पर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो शव की वृद्ध अवस्था और शरीर अकड़न को देखते हुए ऐसा प्रतीत हो रहा है कि उसकी मृत्यु को लगभग 24 घंटे से अधिक हो चुके है। जिसके शव को यहाँ लाकर फेका गया है।
क्योंकि मृतक के समीप से मिले दस्तावेज और सिंदूर पूरी तरह सूखे हुए थे। जबकि रात्रि में तेज बारिश आने कारण उक्त मार्ग पर जलभराव की स्थिति बनी हुई है। वही वृंदावन कोतवाली प्रभारी विजय कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वही वृंदावन पुलिस जांच में जुटी हुई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक